हालात

राहुल गांधी बोले- अबकी बार, करोड़ों बेरोजगार, कौन जिम्मेदार? सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार

देश में बेरोजगारी दर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब की बार करोड़ों बेरोजगार। कौन जिम्मेदार? सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images  SOPA Images

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। कोरोना की लहरों ने लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते काफी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

Published: undefined

उन्होंने ट्वीट करके कहा, “अब की बार करोड़ों बेरोजगार। कौन जिम्मेदार? सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार!”

बता दें कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट को मानें तो कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से करीब एक करोड़ से अधिक लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक बेरोजगारी दर मई में 12 प्रतिशत रही जबकि अप्रैल में यह 8 प्रतिशत थी।

Published: undefined

इससे पहले 1 जून को एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री के लिए शर्म के दो मुद्दे, पहला न्यूनतम जीडीपी और दूसरा है उच्चतम बेरोजगारी। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक डेटा भी शेयर किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined