हालात

इस साल जो पैसा उद्योगपितयों का मोदी सरकार ने किया माफ, उससे 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार मिल सकते थे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि इस साल 2378760000000 रुपये का कर्ज मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “2378760000000 रुपये का कर्ज इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत!”

Published: 31 Dec 2020, 10:37 AM IST

गौरतलब है देश आर्थिक मोर्चे पर बुरे दौर से गुजर रहा है। कोरोना महामारी के दौरान देश को आर्थिक मोर्चे पर तगड़ा झटका लगा। देश की जीडीपी माइन में चली गई। आरोप है कि इसके बावजूद मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों के लाखों करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिया। राहुल गांधी ने इस ट्वीट में बकायदा आंकड़ा पेश करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जितान पैसा कुछ उद्योगपतियों के मोदी सरकार ने इस साल माफ कर दिए, उससे जरूरतमंदों की मदद की जा सकती थी।

Published: 31 Dec 2020, 10:37 AM IST

उद्योगपतियों की कर्जमाफी का मुद्दा लगातार राहुल गांधी इससे पहले भी उठाते रहे हैं। वह लगातार मोदी सरकार से सवाल पूछते आ रहे हैं कि जब चंद उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए गए तो कोरोना काल के दौरान मोदी सरकार ने गरीबों की मदद क्यों नहीं की? सरकार ने गरीबों के खाते में पैसे क्यों नहीं डाले? इस ट्वी में राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार से यही सवाल पूछा है।

Published: 31 Dec 2020, 10:37 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 31 Dec 2020, 10:37 AM IST