हालात

राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली की मशहूर दुकान पर बनाई मिठाई, हलवाई ने कहा - आप जल्दी शादी कर लीजिए

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अकसर कई हुनरमंदों के साथ वक्त गुजारते हैं। इसी कड़ी में वे पुरानी दिल्ली की मशहूर मिठाई की दुकान पर पहुंचे और वहां लड्डू-इमरती आदि बनाने में हाथ आजमाया। इस दौरान दुकान मालिक ने राहुल को सलाह दी कि वे जल्द शादी कर लें।

राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली की मशहूर मिठाई की दुकान घंटेवाला पहुंचकर मिठाइयां बनाने में हाथ आज़माया
राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली की मशहूर मिठाई की दुकान घंटेवाला पहुंचकर मिठाइयां बनाने में हाथ आज़माया 

पुरानी दिल्ली की एक मशहूर मिठाई की दुकान के मालिक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दीपावली की अवसर पर मुलाकात के दौरान कहा कि वह उनके परिवार की कई पीढ़ियों को अपनी मिष्ठान सेवा उपलब्ध करा चुके हैं और अब वह उनकी (राहुल) शादी का इंतजार कर रहे हैं। मिठाई वाले ने कहा कि राहुल गांधी को जल्द शादी करनी चाहिए।

राहुल गांधी दीपावली के अवसर पर घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुछ मिठाइयां बनाने में अपना हाथ आजमाया। राहुल राहुल गांधी ने इसका वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया।

इस वीडियो में मिठाई की दुकान के मालिक यह कहते सुने जा सकते हैं, " हमने आपके नाना (जवाहरलाल नेहरू), दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी) और दीदी ( प्रियंका गांधी) को सर्व किया है। बस अब एक चीज का इंतजार है, आपसे गुजारिश है कि जल्दी शादी करिए। आपकी शादी का इंतजार है। सबसे पहले आप शादी करिए। उसकी मिठाई भी आप हमसे लीजिए। हम उसका इंतजार कर रहे हैं। " राहुल गांधी इस पर कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्करा कर रह गए।

Published: undefined

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, " पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है - ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।"

उनका कहना है कि दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। राहुल गांधी ने कहा, "आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे ख़ास बना रहे हैं? "

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined