लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुचेंगे, जहां वह दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात करेंगे। हरिओम की इस महीने की शुरुआत में रायबरेली जिले में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को बताया कि रायबरेली के सांसद राहुल गांधी वाल्मीकि के परिवार से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का संक्षिप्त दौरा करेंगे।
राहुल गांधी के कार्यक्रम के मुताबिक वह शुक्रवार सुबह दिल्ली से आठ बजे एक विशेष विमान से कानपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से फतेहपुर जाएंगे और 9.15 से 9.45 बजे तक पीड़ित के परिवार से मिलेंगे। फिर वह कानपुर लौटकर असम के लिए रवाना होंगे। असम में वह दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के परिवार से मिलेंगे। जुबिन गर्ग की हाल ही में सिंगापुर में एक कार्यक्रम के दौरान मौत हो गई थी।
Published: undefined
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को कहा कि गांधी के दौरे का मकसद शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता प्रकट करना और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाना है। राय ने बताया, ‘‘राहुल गांधी शुरू से ही इस मामले पर करीब से नजर रख रहे हैं और उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की है। उनके दौरे का मकसद अन्याय के शिकार लोगों के साथ खड़े रहने के कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराना है।’’
राहुल गांधी का प्रस्तावित उत्तर प्रदेश दौरा मंगलवार को हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के परिवार से मिलने के लिए चंडीगढ़ दौरे के ठीक बाद हो रहा है। पूरण कुमार ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी और एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर जाति के आधार पर भेदभाव करने, मानसिक रूप से परेशान करने, सार्वजनिक रूप से अपमानित करने और अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है।
Published: undefined
वहीं, यूपी के फतेहपुर जिले के हरिओम वाल्मीकि को दो अक्टूबर की रात पड़ोसी जिले रायबरेली के ऊंचाहार इलाके के जमुनापुर गांव के पास कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था। इस घटना से जनाक्रोश फैल गया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी सरकार पर दलितों की सुरक्षा करने और भीड़ की हिंसा को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।
हमले के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज किया और अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है। मुख्य आरोपी को 10 अक्टूबर को एक मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था। इस मामले में कथित लापरवाही के लिए दो उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जिनके पड़ोसी जिलों या राज्यों में भागने की आशंका है।
Published: undefined
रायबरेली पुलिस ने दावा किया कि गिरफ़्तार किए गए आरोपियों में दलित और पिछड़े समुदायों समेत अलग-अलग जातियों के हैं। उसने लोगों से इस घटना को जाति का रंग न देने की अपील की। इस बीच मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 11 अक्टूबर को लखनऊ में वाल्मीकि की पत्नी संगीता वाल्मीकि और परिवार के दूसरे सदस्यों से मुलाकात की। आदित्यनाथ ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री आवासीय योजना के तहत घर और राज्य के कल्याण कार्यक्रमों का लाभ दिलाने घोषणा की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined