हालात

देश में कोरोना से त्राहिमाम, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- शमशान और कब्रिस्तान दोनों...जो कहा सो किया

कोरोना और उससे बने हालातों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों... जो कहा सो किया।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश भर में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। कई शहरों के हालात इतने खराब हो गए हैं कि श्मशान गृह और कब्रिस्तान के बाहर शवों को लेकर खड़ी एंबुलेंस की कतारें लगी हुई हैं। कोरोना और उससे बने हालातों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों... जो कहा सो किया।

Published: 17 Apr 2021, 11:45 AM IST

इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि केंद्र सरकार की कोविड रणनीति स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ। स्टेज 2- घंटी बजाओ। स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।

इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। PM Cares?

Published: 17 Apr 2021, 11:45 AM IST

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के नए मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,45,26,609 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे 1,341 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,75,649 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना ने ध्वस्त किए सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा नए केस, 1,341 लोगों की गई जान

Published: 17 Apr 2021, 11:45 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 17 Apr 2021, 11:45 AM IST