हालात

CBSE 10वीं की परीक्षा में महिलाओं को लेकर सवाल पर बवाल, प्रियंका गांधी ने पूछा- हम बच्चों को क्या सीखा रहे हैं?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रश्नपत्र पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया कि 'अविश्वसनीय। क्या हम वास्तव में बच्चों को ऐसा निरर्थक ज्ञान दे रहे हैं? स्पष्ट रूप से बीजेपी सरकार महिलाओं संबंधी इन पतनशील विचारों का समर्थन करती है। अन्यथा ये सीबीएसई पाठ्यक्रम में क्यों शामिल होंगे?''

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा के अंग्रेजी के टेस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ छात्रों ने आपत्ति जताई है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा में भ्रामक प्रश्न पूछे गए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रश्नपत्र पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया कि 'अविश्वसनीय। क्या हम वास्तव में बच्चों को ऐसा निरर्थक ज्ञान दे रहे हैं? स्पष्ट रूप से बीजेपी सरकार महिलाओं संबंधी इन पतनशील विचारों का समर्थन करती है। अन्यथा ये सीबीएसई पाठ्यक्रम में क्यों शामिल होंगे?''

Published: 13 Dec 2021, 11:03 AM IST

वहींहीं तमिलनाडु से आने वाली कांग्रेस की नेता लक्ष्मी रामचंद्रन ने भी दसवीं कक्षा के इंग्लिश के टेस्ट को लेकर प्रश्न खड़े किए हैं। लक्ष्मी रामचंद्रन का कहना है कि सीबीएसई द्वारा यहां दसवीं कक्षा के प्रश्नपत्र में महिलाओं के पत्नी रूप के लिए आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। उनका कहना है कि सीबीएसई ने अपने एक पैराग्राफ में कुछ इस तरह की बातें लिखीं, जिनसे यह दर्शाया गया कि पत्नी को पति की प्रत्येक आज्ञा का पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह अपमानजनक रूप से निर्थक पैराग्राफ है। 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पेपर में दिखाई दिया। हम अपने बच्चों को क्या पढ़ा रहे हैं, सीबीएसई को स्पष्टीकरण देना होगा और हमारे बच्चों को इसके लिए उकसाने के लिए माफी मांगनी होगी।

Published: 13 Dec 2021, 11:03 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Dec 2021, 11:03 AM IST