हालात

दिल्ली में पानी की पाइपलाइन कनेक्शन को लेकर बवाल, दो परिवारों में हुई झड़प, 7 लोग घायल, FIR दर्ज

पुलिस के मुताबिक, शाहबाद डेयरी थाने में झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच करने पर यह पता चला कि दो परिवार पानी की पाइपलाइन को लेकर विवाद में शामिल थे।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली में पानी की पाइपलाइन कनेक्शन को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प हो गई। जिसमें सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दो क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक, शाहबाद डेयरी थाने में झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच करने पर यह पता चला कि दो परिवार पानी की पाइपलाइन को लेकर विवाद में शामिल थे।"

Published: undefined

एक परिवार, जिसमें तुलसीराम, अजय, माणिक और दीपिका शामिल हैं, वे अपने पास के दो घरों को पानी की पाइपलाइन से जोड़ना चाहते थे। हालांकि, पड़ोसी परिवार, जिसमें गौरव, उपेंद्र और बबीता शामिल थे, उन्होंने इस पर आपत्ति जताई थी, जिस वजह से झगड़ा हो गया।

एक अधिकारी ने कहा कि झगड़े के दौरान, दोनों परिवारों के सदस्य घायल हो गए। घायलों की पहचान गौरव, उपेंद्र, बबीता, तुलसीराम, माणिक, अजय और दीपिका के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज की 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined