हालात

देशी गाय पर रिसर्च: मोदी सरकार के खिलाफ वैज्ञानिकों ने खोला मोर्चा, कहा- नहीं है कोई वैज्ञानिक आधार

मोदी सरकार के साइंस एंड टेक्नलॉजी मिनिस्ट्री के एक प्रस्ताव पर हंगामा मच गया है। दरअसल साइंस एंड टेक्नलॉजी मिनिस्ट्री ने देशी गायों पर रिसर्च के लिए प्रस्ताव मंगाए हैं। जिसके खिलाफ देश के 258 वैज्ञानिक खड़े हो गए हैं। उनकी मांग है कि सरकार इस प्रस्ताव को वापस ले।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मोदी सरकार के साइंस एंड टेक्नलॉजी मिनिस्ट्री के एक प्रस्ताव पर हंगामा मच गया है। दरअसल साइंस एंड टेक्नलॉजी मिनिस्ट्री ने देशी गायों पर रिसर्च के लिए प्रस्ताव मंगाए हैं। जिसके खिलाफ देश के 258 वैज्ञानिक खड़े हो गए हैं। उनकी मांग है कि सरकार इस प्रस्ताव को वापस ले। वैज्ञानिकों ने इसके लिए ऑनलाइन पिटीशन भी दायर की है। साइंस एंड टेक्नलॉजी मिनिस्ट्री के अंतगर्त आने वाले विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने दवाइयों, टूथपेस्ट और शैंपू में उपयोग के लिए गाय के गोबर, मूत्र और दूध पर रिसर्च के लिए ये प्रस्ताव मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2020 है। वैज्ञानिकों और गैर-सरकारी संगठनों के अनुसंधान से आवेदन मांगे गए हैं।

Published: undefined

इस प्रस्ताव के खिलाफ वैज्ञानिकों ने 19 फरवरी से ऑनलाइन पिटीशन दायर कर मोर्चा खोल दिया है। द वायर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 20 फरवरी सुबह 11 बजे तक 258 वैज्ञानिकों ने इसपर हस्ताक्षर कर दिए थे। सरकार के इस प्रस्ताव को लेकर वैज्ञानिकों ने आशंका भी जाहिर की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये गायों और उनके गोबर, मूत्र और दूध पर रिसर्च कर सरकार सच में कुछ नया ढुंढने का प्रयास कर रही है या फिर यह किसी एजेंडे के तहत किया जा रहा है।

Published: undefined

वैज्ञानिकों का कहना है कि सरकार के इस फैसले में कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, इसलिए इसे वापस लिया जाना चाहिए। वैज्ञानिकों ने कहा है कि सरकार को ऐसी रिसर्च पर पैसा खर्च नहीं करना चाहिए जिसका वैज्ञानिक आधार नहीं जबकि सरकार ने कई मौकों पर कहा है कि वह अधिक वैध विषयों पर रिसर्च करने के लिए प्रतबिद्ध है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज