हालात

वरिष्ठ IPS पराग जैन नये रॉ प्रमुख नियुक्त, पड़ोसी देशों से संबंधित मामलों में रखते हैं विशेषज्ञता

पराग जैन का रॉ प्रमुख के तौर पर कार्यकाल दो साल का होगा और वह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे वर्तमान रॉ प्रमुख रवि सिन्हा की जगह लेंगे। जैन वर्तमान में रॉ के एविएशन रिसर्च सेंटर (एआरसी) के प्रमुख हैं, जो हवाई निगरानी समेत अन्य मामलों से संबंधित है।

वरिष्ठ IPS पराग जैन नये रॉ प्रमुख नियुक्त, पड़ोसी देशों से संबंधित मामलों में रखते हैं विशेषज्ञता
वरिष्ठ IPS पराग जैन नये रॉ प्रमुख नियुक्त, पड़ोसी देशों से संबंधित मामलों में रखते हैं विशेषज्ञता फोटोः सोशल मीडिया

खुफिया जानकारी जुटाने और पड़ोसी देशों से संबंधित मामलों में विशेषज्ञता रखने वाले भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पराग जैन को गुप्तचर एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। जैन रॉ के निवर्तमान प्रमुख रवि सिन्हा के बाद एजेंसी में अभी दूसरे वरिष्ठतम अधिकारी हैं।

Published: undefined

अधिकारियों ने बताया कि पराग जैन का रॉ प्रमुख के तौर पर कार्यकाल दो साल का होगा और वह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे वर्तमान रॉ प्रमुख रवि सिन्हा की जगह लेंगे। जैन वर्तमान में रॉ के एविएशन रिसर्च सेंटर (एआरसी) के प्रमुख हैं, जो हवाई निगरानी समेत अन्य मामलों से संबंधित है।

Published: undefined

पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन को रॉ में दो दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने पंजाब में आतंकवाद के चरम पर रहने के दौरान इसका मुकाबला करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में भी सेवाएं दी हैं।

Published: undefined

अधिकारियों ने बताया कि रॉ में रहते हुए पराग जैन ने पाकिस्तान ‘डेस्क’ को बखूबी संभाला है। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के दौरान जम्मू कश्मीर में भी अपनी सेवा दी थी। जैन ने श्रीलंका और कनाडा में भारतीय मिशन में भी सेवा दी है। कनाडा में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने वहां से संचालित खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल पर नजर रखी थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव को आंकड़ों के खेल नहीं, विचाराधारा की लड़ाई के रूप में देखना होगा: जयराम रमेश

  • ,
  • 'वोटर अधिकार यात्रा': मुंगेर में राहुल गांधी बोले- बिहार में आज चारों तरफ नारा गूंजा, 'वोट चोर, गद्दी छोड़'