खुफिया जानकारी जुटाने और पड़ोसी देशों से संबंधित मामलों में विशेषज्ञता रखने वाले भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पराग जैन को गुप्तचर एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। जैन रॉ के निवर्तमान प्रमुख रवि सिन्हा के बाद एजेंसी में अभी दूसरे वरिष्ठतम अधिकारी हैं।
Published: undefined
अधिकारियों ने बताया कि पराग जैन का रॉ प्रमुख के तौर पर कार्यकाल दो साल का होगा और वह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे वर्तमान रॉ प्रमुख रवि सिन्हा की जगह लेंगे। जैन वर्तमान में रॉ के एविएशन रिसर्च सेंटर (एआरसी) के प्रमुख हैं, जो हवाई निगरानी समेत अन्य मामलों से संबंधित है।
Published: undefined
पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन को रॉ में दो दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने पंजाब में आतंकवाद के चरम पर रहने के दौरान इसका मुकाबला करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में भी सेवाएं दी हैं।
Published: undefined
अधिकारियों ने बताया कि रॉ में रहते हुए पराग जैन ने पाकिस्तान ‘डेस्क’ को बखूबी संभाला है। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के दौरान जम्मू कश्मीर में भी अपनी सेवा दी थी। जैन ने श्रीलंका और कनाडा में भारतीय मिशन में भी सेवा दी है। कनाडा में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने वहां से संचालित खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल पर नजर रखी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined