देश के बड़े हिस्से में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। भीषण ठंड, शीतलहर और घने से बहुत घने कोहरे ने उत्तर भारत से लेकर मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों तक जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने हालात को देखते हुए अगले 4 से 5 दिनों तक गंभीर मौसम बने रहने की चेतावनी जारी की है।
Published: undefined
मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घने कोहरे को लेकर चार राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 17 राज्यों में घने कोहरे का येलो अलर्ट लागू किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दृश्यता बेहद कम रहने से सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है।
Published: undefined
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
वहीं असम और मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
Published: undefined
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 6 से 9 जनवरी
पश्चिमी राजस्थान में 8 से 10 जनवरी
पूर्वी राजस्थान में 6 से 10 जनवरी
छत्तीसगढ़ में 6 से 8 जनवरी
झारखंड में 6 और 7 जनवरी के दौरान शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में 6 जनवरी को शीत दिवस (Cold Day) की स्थिति बन सकती है।
Published: undefined
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी रात मानी जा रही है।
कुकुमसेरी, कल्पा, नारकंडा और सोलन जैसे इलाकों में भी तापमान शून्य से नीचे चला गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में झीलें और नाले जमने लगे हैं, जबकि कोकसर, कल्पा और गोंदला में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।
Published: undefined
उत्तर और मध्य भारत के मैदानी राज्यों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। घने कोहरे के कारण राजधानी समेत कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई है।
Published: undefined
घने कोहरे की वजह से हवाई, रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कई उड़ानें देरी से चल रही हैं, जबकि ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सड़कों पर वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Published: undefined
कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राजस्थान के 20 जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल अलग-अलग अवधि के लिए बंद किए गए हैं।
बिहार के पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। गया में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Published: undefined
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस की बीमारी से ग्रस्त लोगों को घर के अंदर रहने, गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचाव करने की सलाह दी है।
वहीं, किसानों को फसलों को पाले से बचाने के उपाय करने को कहा गया है।
Published: undefined
मौसम विभाग ने साफ किया है कि 10 जनवरी तक हालात गंभीर बने रह सकते हैं, इसके बाद धीरे-धीरे ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन करने की अपील की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined