हालात

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मिली राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक

संभल जिले के थाना संभल में जियाउर्रहमान बर्क पर सर्वेक्षण के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में आरोपी सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर शुक्रवार को रोक लगा दी। हालांकि, अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद बर्क के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया।

संभल जिले के थाना संभल में जियाउर्रहमान बर्क पर सर्वेक्षण के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस हिंसा में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।

न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति अजहर हुसैन इदरीसी की पीठ ने जियाउर्रहमान बर्क के वकील इमरान उल्लाह और अपर शासकीय अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद सांसद की याचिका पर यह फैसला दिया।

अदालत ने अपने आदेश में इस मामले की जांच जारी रखने और जियाउर्रहमान बर्क को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ‘इंडिया’ गठबंधन एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा, ईसी मुख्यालय तक मार्च की तैयारी

  • ,
  • बिहार में खौफनाक घटना! घर में घुसकर पटना AIIMS की नर्स के 2 बच्चों को जिंदा जलाया, कांग्रेस बोली- जारी है गुंडाराज!

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: 'अमेरिकी शुल्क से भारत की GDP में होगी गिरावट' और दिल्ली समेत इन 8 शहरों में घरों की बिक्री घटी

  • ,
  • खेल: ओवल टेस्ट में लंच तक भारत के दो विकेट 72 रन और 'क्रिस वोक्स हैं इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए अहम कड़ी'

  • ,
  • भारतीय कंपनियों पर ट्रंप के प्रतिबंधों को लेकर भड़का ईरान, कहा- अमेरिका अर्थव्यवस्था का 'हथियारकरण' कर रहा है