हालात

कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने की पहली बैठक, किसानों को राजी करने को बताया बड़ी चुनौती

बैठक में डॉ. अशोक गुलाटी, शेतकारी संगठन के अध्यक्ष अनिल घनवट और अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान में दक्षिण एशियाई मामलों के पूर्व निदेशक डॉ. प्रमोद जोशी भाग लिया। समिति में नामित चौथे सदस्य भूपिंदर सिंह मान ने समिति से पहले ही खुद को अलग कर लिया है।

फोटो सौजन्यः सोशल मीडिया
फोटो सौजन्यः सोशल मीडिया 

कृषि कानूनों पर किसानों और केंद्र सरकार के बीच जारी गतिरोध का हल निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक की। बैठक के दौरान में इस बात पर चर्चा की गई कि यह समिति कैसे काम करेगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि समिति 21 जनवरी को किसानों के साथ पहली बैठक करेगी। समिति नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जता रहे किसानों के साथ ही इन कानूनों के समर्थकों के साथ भी चर्चा करेगी।

Published: undefined

समिति में शामिल तीनों सदस्यों ने समिति की तमाम गतिविधियों पर चर्चा की, ताकि प्रदर्शनकारी किसानों, किसान संगठनों और अन्य हितधारकों के साथ चर्चा करने के बाद अपनी सिफारिशें तैयार कर सकें। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अनिल घनवट ने कहा कि समिति के सामने सबसे बड़ी चुनौती किसानों को बातचीत के लिए राजी करना है।

Published: undefined

घनवट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, समिति राज्य सरकारों, राज्य विपणन बोर्ड और अन्य हितधारकों, जैसे किसान उत्पादक संगठनों और सहकारी समितियों आदि के साथ भी विचार-विमर्श करेगी। इसके साथ ही समिति जल्द ही सभी हितधारकों को नए कृषि कानूनों पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित करेगी। बयान में कहा गया कि ऑनलाइन पोर्टल के जरिये व्यक्तिगत किसान भी अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं।

Published: undefined

बैठक में कृषि लागत और मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक गुलाटी, शेतकारी संगठन के अध्यक्ष अनिल घनवट और अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान में दक्षिण एशियाई मामलों के पूर्व निदेशक डॉ. प्रमोद जोशी ने बैठक में भाग लिया। समिति में नामित चौथे सदस्य भूपिंदर सिं मान ने समिति से नाम वापस लिए जाने की घोषणा की है। इसलिए वह बैठक में मौजूद नहीं थे। समिति ने कहा कि वह मामले के सभी संबंधितों के विचारों और राय को समझने के लिए उत्सुक है, ताकि वह अपने ऐसे सुझाव दे सके, जो निश्चित रूप से भारत के किसानों के हित में हों।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined