तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में मची भगदड़ में 40 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। विजय ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। अभिनेता-नेता विजय ने मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मृतकों में 17 महिलाएं और 9 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी है।
Published: undefined
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
Published: undefined
यह घटना करूर जिले के वेलुस्वाम्यपुरम इलाके में विजय की रैली दौरान हुई। भारी भीड़ उमड़ी थी और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर्याप्त न होने के चलते अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ के दौरान कई लोग दबकर घायल हो गए। मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई।
Published: undefined
रविवार सुबह करूर के श्मशान में पीड़ितों के अंतिम संस्कार किए गए। पूरे इलाके में मातम पसरा है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आया है।
Published: undefined
तमिलनाडु सरकार ने पहले ही मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं ताकि लापरवाही और जिम्मेदारियों का पता लगाया जा सके।
Published: undefined
Published: undefined