बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बेबाक राय रखी। उन्होंने 16 सितंबर से शुरू होने वाली बिहार अधिकार यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
तेजस्वी ने कहा कि पिछली बार उनकी यात्रा 20 से ज्यादा जिलों में हुई थी। अब जो जिले छूट गए थे, वहां जाएंगे और जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनकी पार्टी की अलग यात्रा है और संयुक्त यात्राओं से अलग है।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार बिहार में निश्चित तौर पर बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध से लोग परेशान हैं। प्रदेश में जिस तरह से अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ा है, जनता निराश और मौजूदा सरकार से गुस्से में है।
Published: undefined
नेपाल की हालिया राजनीतिक स्थिति पर बात करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि वहां की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कार्की नेपाल की जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेंगी और नई सरकार लोगों के सपनों को पूरा करेगी।
Published: undefined
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "जब हम खून, पानी और रिश्ता नहीं चाहते, तो क्रिकेट मैच क्यों हो रहा है?" उन्होंने कहा कि जनता ऐसे सवाल उठाती रहेगी और यह सरकार से बिल्कुल जायज सवाल है।
Published: undefined
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी तेजस्वी यादव ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ चुनाव के समय बिहार को याद करते हैं। जैसे ही चुनाव खत्म होता है, बिहार को भूल जाते हैं। इस बार जितनी बार भी आएंगे, जनता उन्हें खाली हाथ लौटाएगी।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी केवल चुनावी राजनीति करती है और जनता की सेवा के लिए उसके पास कोई स्पष्ट विजन नहीं है। उन्होंने दोहराया कि जनता इस बार बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined