
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने अपना अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया है। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, पहले फेज में कुल 65.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले यह आंकड़ा 64.6 फीसदी बताया गया था, लेकिन अब इसमें 1.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
Published: undefined
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग मीना पुर सीट पर दर्ज की गई, जहां 77.62 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बोचहां (76.35%), कुढ़नी (75.63%), सकरा (75.35%), और उजियारपुर (73.99%) भी शीर्ष मतदान वाली सीटों में शामिल रहीं।
इसी तरह कल्याणपुर (73.62%), बरूराज (73.50%), सरायरंजन (73.33%), पारू (72.62%), और समस्तीपुर (72.12%) में भी उत्साहजनक मतदान देखा गया। ये वे टॉप 10 सीटें हैं, जहां मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सबसे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Published: undefined
वहीं, पहले चरण में कुछ विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा। आंकड़ों के मुताबिक, दरौंदा (58.90%), छपरा (58.61%), दानापुर (58.52%), और एकमा (58.35%) में वोटिंग का रुझान मध्यम रहा। इसके बाद ज़िरादेई (57.17%), शाहपुर (57.11%), और दरौली (57.00%) में भी मतदान 60 फीसदी से नीचे दर्ज किया गया।
सबसे कम मतदान वाले क्षेत्रों में बिहारशरीफ (55.09%), दीघा (41.40%), और कुम्हरार (39.57%) शामिल हैं। खासतौर पर कुम्हरार सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे निचले स्तर पर रहा, जहां कुल मतदाताओं में से सिर्फ 39.57% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined