हालात

डरा रही है कोरोना की बढ़ती रफ्तार! पिछले 24 घंटे में 15,940 नए मामले आए सामने, 20 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 15,940 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इस दौरान 20 लोगों की मौत हुई है। हर रोज तेजी से बढ़ रहे नए मामलों को देखते हुए कल के मुकाबले आज बड़ी गिरावट आई है। बता दें कि कल कोरोना के 17336 मामले आए थे।

Published: undefined

कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्‍या भी बढ़कर 90 हजार के पार चली गयी है। देश में अब एक्‍टिव केस 91,779 हो गये हैं। वहीं संक्रमण दर 4.39% पर पहुंच गई है।

Published: undefined

देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंची। वहीं, संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,974 हुआ। देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined