राज्यसभा में संविधान की चर्चा के दौरान विपक्ष की ओर से विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने चर्चा को आगे बढ़ाया। हालांकि उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज 16 दिसंबर को बांग्लादेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इंदिरा गांधी जैसी बहादुर नेता ने बांग्लादेश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। लेकिन आज जो हो रहा है, हो सकता है कि बीजेपी नेता वहां अल्पसंख्यकों की मदद करने के लिए उनसे प्रेरित हों,आज की सरकार को कुछ प्रयास करने होंगे।
तब आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने यह बता दिया था कि अगर हमारे करीब आए तो खैर नहीं। इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि हम तो म्यूनिसिपैलिटी स्कूल में पढ़े हैं, वे जेएनयू में पढ़े हैं। अंग्रेजी भी अच्छी हो सकती है लेकिन उनकी करतूत अच्छी नहीं है।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी के मुंह से संविधान की रक्षा बात हास्यास्पद लगती है। बीजेपी संविधान की प्रस्तावना का भी अलग अर्थ निकालती है। आज नफरती लोग संविधान का पाठ पढ़ा रहे हैं। संविधान सभा में हुई बहसों से यह साफ हो गया है कि आरएसएस के तत्कालीन नेता संविधान के खिलाफ थे। जो लोग झंडे, अशोक चक्र और संविधान से नफरत करते थे, वे आज हमें संविधान का पाठ पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक देश में चलाना चाहिए। बीजेपी के पाप गंभीर है, और उनके दाग धुलने वाले नहीं हैं।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि किसी को भी देश के लिए लड़े बिना आजादी पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। जिन्होंने देश के लिए लड़ाई नहीं लड़ी, वे आजादी के महत्व को कैसे जानेंगे। राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में नहीं, बल्कि अतीत में जीते हैं। इससे ज्यादा बेहतर होता कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने वाली वर्तमान उपलब्धियों को गिनाते। उन्होंने यह भी कहा, “बीजेपी देश के लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए ‘जुमले’ दे रही है और हम पर आरोप लगा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined