मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की कोयला खदान ढहने से एक पर्यवेक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में ‘कोल इंडिया लिमिटेड’ की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ।
Published: undefined
पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने अस्पताल से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोयला खदान के ढहने के बाद मलबे से निकाले गए डब्ल्यूसीएल के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।
Published: undefined
मृतकों में दो स्थानीय निवासी थे, जबकि तीसरा छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी था। अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined