हालात

पश्चिम बंगाल: TMC नेता की हत्या के बाद बवाल, हिंसा और आगजनी में 7 लोगों की मौत, इलाके में तनाव

TMC के उपप्रधान की मौत का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में TMC नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोप है कि इन सभी को जलाकर मारा गया है। वहीं, TMC के उपप्रधान की मौत का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। इतना ही नहीं DM समेत बीरभूम के कई वरिष्ठ अफसर भी मौके पर पुहंच गए हैं।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, ये मामला बीरभूम जिले के रामपुरहाट की है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जहां 5 घरों के दरवाजे बंद कर आग लगा दी गई।जिसमें मौके पर 7 लोगों जलकर मौत हो गई।सूत्रों के अनुसार, ये वारदात TMC के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। इलाके में तनाव का माहौल है।फिलहाल भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined