हालात

आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा, नंद्याल के पास टक्कर के बाद बस में आग लगी, 3 लोगों की मौत

टक्कर के बाद बस और लॉरी दोनों में आग लग गई। इसके कारण बस और लॉरी दोनों पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार यात्री घायल हुए। चार यात्रियों को मामूली फ्रैक्चर की चोटें आई हैं, जिनको नंद्याल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, नंद्याल के एसपी सुनील श्योरान ने जानकारी दी कि रात लगभग एक से दो बजे के बीच नेल्लोर से हैदराबाद जा रही एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हुई। प्राइवेट बस का आगे का दाहिना टायर फट गया था, जिससे ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। अनियंत्रित होकर बस रोड डिवाइडर पार करके सड़क के दूसरी तरफ चली गई, जहां वह सामने से आ रही एक लॉरी से टकरा गई।

Published: undefined

टक्कर के बाद बस और लॉरी दोनों में आग लग गई। इसके कारण बस और लॉरी दोनों पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इसी बीच, सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस सवार लोगों का रेस्क्यू करने के साथ-साथ यातायात बहाल कराया।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस के दरवाजे व खिड़कियां तोड़ीं और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, बस में 36 यात्री थे और वे सभी सुरक्षित हैं। चार यात्रियों को मामूली फ्रैक्चर होने पर नंद्याल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Published: undefined

हालांकि, इस दुर्घटना में बस चालक और लॉरी ड्राइवर व क्लीनर की मौत हुई है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

कुरनूल से आरएफसीएल और एफसीएल की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। जांच की गई कि आग सीधे टक्कर से लगी या बैटरी से संबंधित समस्याओं के कारण। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस संबंध में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined