हालात

यूपी: संभल का सच बाहर न आए इसलिए विपक्षी दल के नेताओं को रोका जा रहा है, अवधेश प्रसाद ने योगी सरकार पर निशाना साधा

अखिलेश यादव ने संभल की घटना के लिए खुले तौर पर बीजेपी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने को गलत करार देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को रोकने से ही इसकी शुरुआत हुई थी।

Published: undefined

उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को संभल जाने से रोका जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। राहुल गांधी को नहीं रोकना चाहिए। लेकिन यह रोकना का सिलसिला उस वक्त से जारी है जब हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल, उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के अगुवाई में संभल जाने वाला था। लेकिन, सपा द्वारा भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया गया।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने 15 सदस्यों की कमेटी का गठन किया था। हमारे प्रतिनिधिमंडल के अलावा हमारे विधायक सांसदों को जाने से रोक दिया गया। सांसदों पर एफआईआर दर्ज किए गए। देश के सामने संभल का सच बाहर न आ जाए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने संभल की घटना के लिए खुले तौर पर बीजेपी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के लोग लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि वहां की स्थिति ठीक की जाए।

बता दें कि राहुल गांधी को 4 दिसंबर को संभल जाते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा कारणों से नहीं जाने दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी भी दिखाई। साथ में बहन और कांग्रेस प्रियंका गांधी भी थीं। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद से विपक्षी नेता लगातार यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Published: undefined

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनके संवैधानिक अधिकार बाकी लोगों से अलग होते हैं। उन्हें रोका नहीं जा सकता।

 राहुल गांधी ने कहा कि मैं यूपी की पुलिस के साथ अकेला चला जाऊंगा, लेकिन पुलिस इसके लिए भी तैयार नहीं हुई। पुलिस के पास इन बातों का कोई जवाब नहीं है। यूपी में अगर ऐसे हालात भी संभाले नहीं जा सकते तो बीजेपी इतने गर्व से क्यों कहती है कि हमने लॉ एंड ऑर्डर संभाल रखा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined