हालात

अल्पसंख्यकों पर हमले और नरसंहार, लेकिन पुलिस कहती है, यूपी में जुर्म है कम, कांग्रेस विधायक पर हमले को बताया झूठा

यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति बेकाबू है। संभल में दमाशों ने दो पुलिस वालों की जान ले ली, सोनभद्र में दबंगों ने 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन पुलिस आपराधिक घटनाओं को झुठलाने के मिशन पर है।

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर मई में जानलेवा हमला हुआ था (फोटो :सोशल मीडिया)
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर मई में जानलेवा हमला हुआ था (फोटो :सोशल मीडिया) 

उत्तर प्रदेश में अपराध बेलगाम हैं, न आम नागरिक सुरक्षित हैं और न ही पुलिस वाले। सरेआम नरसंहार हो रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश शासन न सिर्फ इनसे इनकार कर रहा है, बल्कि पूर्व में दर्ज मामलों को झूठा करार दे रहा है। ताजा मामला कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हमले का है, जिसमें पुलिस का कहना है कि कोई हमला नहीं हुआ था और विधायक दुर्घटना में घायल हुई थीं।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने कहा है कि कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर कोई हमला नहीं हुआ था। रायबरेली पुलिस के मुताबिक अदिति सिंह एक दुर्घटना में घायल हुई थीं। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले पर उस समय हमला किया गया था जब वे जिला पंचायत में पेश अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लेने जा रही थीं। दर्ज एफआईआर के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष अवेधश सिंह के लोगों ने अदिति सिंह की कार का पीछा किया और उन पर फायरिंग की। फायरिंग से बचने की कवायद में कार पलट गई थी, जिसमें अदिति सिंह घायल हुई थीं। अदिति सिंह ने एफआईआर में बीजेपी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 मई को अपनी गाड़ी और खुद पर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।

Published: undefined

गौरतलब है कि इससे पहले एक और घटना को लेकर भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराध होने से इनकार किया था। घटना में एक अल्पसंख्यक व्यक्ति से जबरन ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाने का आरोप था। लेकिन पुलिस शुरुआती जांच के बाद ही इस घटना को गलत करार दे दिया था।

अदिति सिंह के मामले को झूठा करार दिए जाने पर कांग्रेस नेता अमरनाथ अग्रवाल का कहना है कि पुलिस पर दबाव बनाकर ऐसी रिपोर्ट तैयार कराई गई है। उन्होंने कहा कि, “इस घटना के अगले ही दिन दिनेश सिंह के एक समर्थक को मृत पाया गया था, आखिर उस मामले की जांच क्यों नहीं हुई।”

Published: undefined

अदिति सिंह पर हमले के मामले की जांच करने वाले अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अदिति सिंह की कार एक अन्य कार से टकराकर पलट गई थी, जिसमें वे घायल हुई थीं। हालांकि रिपोर्ट में लिखाया गया था कि जब अदिति सिंह के काफिले पर फायरिंग हुई तो कार के चालक ने तेजी से कार को दौड़ाया जो कि बाद में अनियंत्रित होकर पलट गई। अदिति सिंह का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined