हालात

यूपी: मेरठ में सिलेंडर फटने से महिला की दर्दनाक मौत, मलबे में दबने से 7 लोग घायल

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने मंगलवार सुबह कहा, "बचाव अभियान जोरों पर है। हमने मलबे से आठ लोगों को निकाला है, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि बाकी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट इलाके में सोमवार देर रात रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान धराशायी हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य सात गंभीर रूप से घायल हो गए। मलबे के नीचे फंसे लोगों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कम से कम 10 लोग मलबे के अंदर दबे हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अर्थ-मूविंग मशीनों को सेवा में लगाया गया था।

Published: undefined

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने मंगलवार सुबह कहा, "बचाव अभियान जोरों पर है। हमने मलबे से आठ लोगों को निकाला है, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि बाकी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।"

सजवान ने बताया, "हमें रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली थी, लेकिन यहां पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने हमें वहां होने वाली गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी दी। हमारी फोरेंसिक टीम भी यहां है। हम मामले पर काम कर रहे हैं और बाद में सभी विवरणों का खुलासा करेंगे।"

घटना का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined