हालात

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, 4 लोग अगवा होने की खबर के बाद भड़की हिंसा, फायरिंग में पुलिसकर्मी समेत 7 घायल

जैसे ही अपहरण की खबर फैली, हथियारों से लैस कुकी लोगों ने इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के साथ कांगचुप इलाके में लोगों के समूह पर गोलीबारी कर दी जिसमें दो पुलिसकर्मियों और एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए।

 फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images 

मणिपुर में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटनाक्रम में मैतेई की है। जहां उग्रवादियों ने 4 लोगों को अगवा कर लिया जिसमें सैनिक के परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलवा को इंफाल पश्चिम जिले में हुई है। इसके बाद हिंसा एक बार फिर फैल गई।

जैसे ही अपहरण की खबर फैली, हथियारों से लैस कुकी लोगों ने इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के साथ कांगचुप इलाके में लोगों के समूह पर गोलीबारी कर दी जिसमें दो पुलिसकर्मियों और एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए।

Published: undefined

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “पांच कुकी लोग चुराचांदपुर से कांगपोकपी (दोनों कुकी-प्रभुत्व वाले जिले) की यात्रा कर रहे थे लेकिन जब वे कांगपोकपी की सीमा पर इम्फाल पश्चिम (मैतेई बहुल जिला) में दाखिल हुए तो कथित तौर पर मेतेई लोगों के एक समूह ने उन्हें रोक लिया और उन पर हमला कर दिया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने बाद में पांच में से एक बुजुर्ग व्यक्ति को बरामद कर लिया, जो घायल हो गया था, अन्य चार का कोई पता नहीं है।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined