लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। इस अभियान की जानकारी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से साझा की। उनके मुताबिक, यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम में एक विशाल रैली से होगी और 30 अगस्त को आरा में इसका समापन होगा।
Published: undefined
वेणुगोपाल ने बताया कि इस दौरान यात्रा गया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा और पश्चिमी चंपारण जैसे जिलों से होकर गुजरेगी। समापन के बाद 1 सितंबर को पटना में ‘मेगा वोटर अधिकार रैली’ का आयोजन होगा, जिसमें जनता ‘वोट चोरों’ को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा, “वोट, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता इस यात्रा में शामिल होंगे। जिन लोगों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने और वोट चोरी की साजिश रची है, उन्हें जनता सजा देगी।”
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी हमेशा इस बात के लिए संघर्ष करेगी कि सत्ता आम लोगों के हाथ में बनी रहे और इसे विभाजनकारी ताकतों, चहेते उद्योगपतियों या शक्तिशाली वर्ग द्वारा छीनने न दिया जाए।
इससे पहले, राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा, “17 अगस्त से ‘वोट अधिकार यात्रा’ के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined