हालात

कर्नाटक चुनाव से पहले BJP में मुख्यमंत्री पद के लिए छिड़ी जंग, येदियुरप्पा ने खोला मोर्चा, कहा- आलाकमान तय करेगा

इससे पहले अमित शाह ने हाल में राज्य में कई सभाओं में साफ ऐलान किया है कि आगामी चुनाव मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। ऐसे में चुनाव से पहले येदियुरप्पा के इस बयान से साफ है कि राज्य बीजेपी में अंदर ही अंदर सब ठीक नहीं है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर खुली जंग छिड़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा। येदियुरप्पा का ताजा बयान सीएम बोम्मई के लिए एक नई चुनौती माना जा रहा है।

Published: undefined

आज पत्रकारों से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आलाकमान इस बात का फैसला करेंगे कि पार्टी का सीएम उम्मीदवार कौन होगा। उन्होंने कहा कि उनका फैसला अंतिम है। अगर आलाकमान किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में 140 सीटें जीतने जा रही है और हम सरकार बनाएंगे।

Published: undefined

इस दौरान पूर्व सीएम और जेडी(एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी के बेजेपी को ब्राह्मणों की पार्टी बताने वाले बयानों पर टिप्पणी करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि पहले बीजेपी को लिंगायतों की पार्टी कहा जाता था। अब इसे ब्राह्मणों की पार्टी कहा जा रहा है। 90 फीसदी लिंगायत अब भी बीजेपी के साथ हैं और हम उनके साथ हैं।

Published: undefined

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में कई सार्वजनिक रैलियों में साफ ऐलान किया था कि आगामी चुनाव मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। बीजेपी के कर्नाटक राज्य प्रभारी अरुण सिंह ने भी कई मौकों पर यह बयान दोहराया है। हालांकि, पार्टी के नेता इस बात पर कायम हैं कि चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़े जाएंगे। पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगे जाएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू बोले- पिछली रात बहुत तेज बारिश हुई, नुकसान का आंकड़ा हो सकता है बड़ा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने राधाकृष्णन को दी स्वस्थ बहस की चुनौती, बोले- न दिखाई दे रहे, न कुछ बोल रहे

  • ,
  • राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात को पीड़ादायक बताया, सरकार से मिशन मोड में काम करने की मांग की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप का भारत को लेकर दावा, 'अब देर हो चुकी' और अफगानिस्तान में भूकंप से 800 लोगों की मौत

  • ,
  • दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, डूब क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश