
दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का असली दौर अब शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 9 से 14 दिसंबर तक सुबह के वक्त घना कोहरा और धुंध छाई रहेगी, जबकि दिन में ठंडी हवा चलने से ठिठुरन और बढ़ेगी।
आज सुबह राजधानी में सर्द हवा के साथ धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार दिखी। कई इलाकों में AQI 280 के आसपास रहा, जो ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, उत्तरी हिस्सों में AQI 300 के पार पहुंच गया, जिससे हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। बढ़ती ठंड के बीच भी प्रदूषण की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है।
Published: undefined
IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है। 11 और 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6°C तक लुढ़कने की संभावना है, जिसके चलते ठिठुरन और तेज हो जाएगी। 9 से 14 दिसंबर तक आसमान साफ से लेकर हल्के बादलों वाला रह सकता है।
9 दिसंबर को हवा की रफ्तार 5 से 25 किमी प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है, जिससे सर्दी का एहसास और गहरा होगा।
Published: undefined
13 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। दिल्ली पर इसका असर कम होने की उम्मीद है, हालांकि इसके बाद तापमान में हल्की बढ़त देखी जा सकती है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे हफ्ते एनसीआर को ठंडी हवाओं, घने कोहरे, धुंध और बदलते मौसम से जूझना पड़ेगा। तापमान में लगातार गिरावट और हवा की दिशा बदलने से प्रदूषण भी बने रहने की आशंका है। ऐसे में लोगों को तेज ठंड और खराब हवा दोनों से एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined