हालात

दिल्ली-NCR में सर्दी का सितम जारी, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, कोहरे और बारिश को लेकर IMD का अलर्ट

पहाड़ी इलाकों में सर्दीली हवाएं चल रही है, जिसका असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है। ऐसे में ठिठुरन बढ़ गई है। आलम यह है कि लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी जारी है। सर्द हवाओं से राजधानी में ठिठुरन और बढ़ गई है। दरअसल पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में सर्दीली हवाएं चल रही है, जिसका असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है। ऐसे में ठिठुरन बढ़ गई है। आलम यह है कि लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है।

Published: undefined

मौसम विभाग ने कोहरे को लोकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए सुबह और रात को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Published: undefined

आईएमडी ने बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही विभाग ने बारिश के साथ कोहरा छाए रहने की भी चेतावनी दी है। ऐसे में ठंड और बढ़ सकती है। वहीं, सोमवार को राजधानी में लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया। दिन में लोगों को ठंड से राहत मिली, जबकि सुबह-शाम ठंड सता रही है। राजधानी में आज भी सुबह से हल्की धूप खिली हुई है, जिससे लोगों ने ठंड से थोड़ी राहत मिली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined