विचार

विष्णु नागर का व्यंग्यः बीजेपी मौलिक विचारों की जननी, दारूबाजों को वोटबैंक बनाने का किसी ने सोचा तक न होगा!

यह इतना स्वदेशी विचार है कि मुझे नहीं लगता कि यह किसी को दुनिया भर में पहले कभी आया होगा। और यह वादा वह चुनाव के समय नहीं कर रहे, बहुत पहले कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि वह कितना खरा आदमी है। वोटर का भला उसने आज से ही सोचना शुरू कर दिया है!

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

भाजपा मौलिक विचारों की जननी है। मौलिक विचार भाजपाइयों को ही क्यों आते हैं, इसका रहस्य आज तक मुझे समझ में नहीं आया। आखिर सेक्यूलर लोग वैचारिक दृष्टि से इतने कमजोर क्यों हैं कि उन्हें न पहले मौलिक विचार आते थे, न अब आते हैं। जैसे आंध्र प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सोमू वीरराजू के मन में यह मौलिक विचार आया कि अगर 70 रुपये में अच्छे किस्म की दारू की बोतल उपलब्ध करवाई जाए तो आंध्र के सभी एक करोड़ दारूखोर मतदाता भाजपा को वोट देंगे और उसकी सरकार बन सकती है!

यह इतना स्वदेशी विचार है कि मुझे नहीं लगता कि यह किसी को दुनिया भर में पहले कभी आया होगा। बाकी दल तो मतदान के एक-दो दिन पहले मतदाताओं को दारू पिलाकर छुट्टी पा लेते हैं मगर इस बंदे का बड़प्पन देखिए कि यह पूरे पांच साल तक अच्छी दारू का प्रबंध करने का वायदा कर रहा है! कितनी बड़ी बात है! कैसा उदार हृदय है! और यह वायदा वह चुनाव के समय नहीं कर रहा, बहुत पहले कर रहा है। वहां चुनाव 2024 में होंंगे! इससे पता चलता है कि वह कितना खरा आदमी है। वोटर का भला उसने आज से ही सोचना शुरू कर दिया है!

Published: undefined

सोमू जी की एक ही वाजिब शर्त है कि आंध्र के सभी एक करोड़ दारूप्रेमी मतदाताओं को भाजपा को वोट देना पड़ेगा। सच भी है कि पांच साल तक जो सरकार 70 रुपये में शराब उपलब्ध करवाएगी, वह इतनी न्यूनतम अपेक्षा तो रखेगी। भाजपा पांच साल तक दारू का प्रबंध भी करे और तुम उसे वोट भी न दो! सोमू जी ने तो यहां तक कहा है कि अगर शराब सस्ती करने से सरकार को अधिक राजस्व मिलता है तो हम 70 की बजाय 50 रुपये में भी शराब दे सकते हैं।

आप खुद देखिये उन्हें अपने प्रदेश के नागरिक हितों की कितनी अधिक चिंता है कि वह 20 रुपये और भी कम कर दे सकते हैं। एक मोदी है, जो वैक्सीन के पैसे भी लोगों से वसूल रहे थे सौ रुपये से अधिक पेट्रोल के दाम करके। वह तो थोड़ी शरम आ गई कि अपने नए बंगले और नए संसद भवन के नाम पर हमसे उन्होंने सीधे-सीधे पैसा नहीं वसूला। इस रोशनी में देखें तो सोमू जी, 'तेरा तुझको अर्पण टाइप' आदमी लगते हैं!

Published: undefined

सोमू जी गोरक्षा के चक्कर में पड़े, न लव जिहाद के, न धर्मांतरण के। पूरी तरह यह सेकुलर विचार है। इसमें हिंदू-मुसलमान नहीं है। सबका साथ, सबका विकास है। इसके अलावा यह व्यावहारिक आइडिया भी है। सोमू जी के अनुसार, हर दारूखोर आंध्रवासी 12 हजार हर महीने दारू पर खर्च करता है। मोदी सरकार के पास न जाने कितनी चीजों के आंकड़े नहीं होते मगर आंध्र के भाजपा अध्यक्ष के पास शराबियो के और शराब पर होने वाले मासिक खर्च के भी आंकड़े हैं। इसका अर्थ है कि मोदी से अधिक सक्षम नेता तो सोमू जी हैं। आंध्र की सरकार के पास भी ये आंकड़े नहीं होंगे मगर भाजपा अध्यक्ष के पास हैं। जो नेता शराबियों के उस पर होने वाले खर्च के आंकड़े रख सकता है, वह क्या नहीं कर सकता!

वह प्रधानमंत्री होने की पूरी योग्यता रखते हैं। जो आदमी शराब का प्रतिदिन का खर्च चार सौ रुपया रोज से घटाकर 70 रुपये रोज पर ला रहा है। वह शराबियों का ही हित चिंतक नहीं है, शराबियो के परिवारों का भी हित चिंतक है। जो शराबियों की 330 रुपये रोज की बचत करवा रहा है, वह संदेश दे रहा है कि जितना चाहे पियो मगर बचत का पैसा परिवार पर खर्च करो।कितना महान आइडिया है!

Published: undefined

इस तरह सरकार का एक रुपया भी खर्च नहीं होगा, फिर भी लोगों को 330 रुपये की प्रतिदिन की बचत होगी! दारू भी खुलकर पियो और बचत भी खुलकर करो। सरकार भी खुश, जनता भी खुश। पीने वाला भी सुखी और पिलाने वाला भी सुखी। कोई मित्र घर आए तो यह पूछने की जरूरत नहीं कि तुम चाय पिओगे या काफी? सीधे सामने बोतल रख दो। वह मना नहीं कर पाएगा! पत्नी भी सुखी, पति भी सुखी। चलो मान लिया 30 रुपये और शराबी ने चना-चबैना पर खर्च कर दिए तो भी शुद्ध 300 रुपये का लाभ होगा। पति भी खुश, पत्नी भी खुश। बच्चे भी खुश।पत्नी, पति से झगड़ेगी नहीं। ताने नहीं मारेगी। पति भी क्यों उससे झगड़ेगा!

सुखी परिवार उन्नति का आधार का यह फार्मूला अभी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब आदि में भी कारगर हो सकता है। मोदी जी ध्यान दें!

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined