विचार

कुलदीप कुमार की कविता राग कोरोना: चांदनी रात में सहमी परछाइयां जा रहीं श्मशान, मृत्यु नहीं मानती 6 फीट दूरी का विधान

आश्चर्यों से भरे हमारे देश में आजकल मृत्यु का उत्सव मनाया जा रहा है, कोरोना को भी उल्लास के साथ गाया जा रहा है, थालियाँ और तालियाँ दोनों बज रही हैं, दीये जल रहे हैं, पटाखे चल रहे हैं, लोग पटापट मर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया (फाइल फोटो)

मृत्यु वह राग है

जिसे जीवन

अभिशाप की तरह ढोते हुए

गाता है,

सुर वही रहते हैं

नाम हर बार बदल जाता है।

Published: undefined

इन दिनों उसका नाम

कोरोना है,

यही अकेला राग है

जिसमें केवल अवरोह है

आरोह नहीं,

मुरकियां कब हिचकियाँ बन जाएँगी

गाने वाले को भी

गाते-गाते ही पता चलता है।

उस क्षण

सकल सृष्टि को ढाँप लेने वाले

इसके फन पर

तानों का तांडव होता है।

Published: undefined

आश्चर्यों से भरे

हमारे देश में आजकल

मृत्यु का उत्सव मनाया जा रहा है

कोरोना को भी

उल्लास के साथ

गाया जा रहा है

थालियाँ और तालियाँ

दोनों बज रही हैं

दीये जल रहे हैं

पटाखे चल रहे हैं

लोग पटापट मर रहे हैं।

Published: undefined

चाँदनी रात में सहमी-सहमी परछाइयाँ

जा रही हैं श्मशान

मृत्यु नहीं मानती

छह फ़ीट दूर रहने का विधान।

वह कुछ भी नहीं मानती

और जीवित रहती है हमेशा

एक वही है

शाश्वत।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined