फोटो कहानियां

रामलीलाः ग्रीन रूम में बसी कलाकारों की दुनिया बहुत सी सांसारिक मान्यताओं को दरकिनार करती है, देखें तस्वीरें

रामलीलाओं के मंच पर अभिनय-आख्यान से परे ग्रीन रूम में बसी कलाकारों की दुनिया में दाखिल होकर इसे और बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। मंच की अपनी छवि को आकार देने के उद्यम के बीच वहां की हलचल बहुत सी सांसारिक मान्यताओं को दरकिनार करती है।

फोटोः प्रभात सिंह
फोटोः प्रभात सिंह 

रामलीला में मंच की भव्यता और कुछ प्रसंगों के अनूठे मंचन की होड़ का रिश्ता आयोजकों और कलाकारों के उत्साह से होता है, साथ ही आयोजन के लिए जुटे फंड से भी। रामलीला सिर्फ राम के किरदार का बखान नहीं है, एक खास समय में खास समाज और उसकी चेतना को समझने-पढ़ने का जरिया भी है।

Published: undefined

फोटोः प्रभात सिंह

मंच पर अभिनय-आख्यान से परे ग्रीन रूम में बसी कलाकारों की दुनिया में दाखिल होकर इसे और बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। मंच की अपनी छवि को आकार देने के उद्यम के बीच वहां की हलचल बहुत सी सांसारिक मान्यताओं को दरकिनार करती है।

Published: undefined

फोटोः प्रभात सिंह

शाहजहांपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की रामलीला में हनुमान की भूमिका करने वाले कल्यान राम मिले, जो इस भूमिका की खातिर 41 दिनों तक उपवास रखते हैं।

Published: undefined

वहीं विभीषण बनने वाले रंगकर्मी अरशद आजाद से मुलाकात हुई, जिन्हें खुद परशुराम की भूमिका पसंद है। बकौल अरशद, “परशुराम अवतारी पुरुष थे, विष्णु के अवतार। शिव उनके इष्ट हैं, उनका किरदार बहुत वजनदार है।”

Published: undefined

फोटोः प्रभात सिंह

बरेली में सुभाषनगर की रामलीला में महावीर प्रसाद को उनकी कद-काठी और रोबदार आवाज की वजह से रावण की भूमिका मिली थी। इसी में वह इतना रमे कि दो दशकों से ज्यादा समय से रावण का रोल उन्हीं के लिए है। उनकी रोजी का जरिया आटे की चक्की है, बोर्ड पर जिसका नाम रावण आटा चक्की दर्ज है।

Published: undefined

फोटोः प्रभात सिंह

ग्रीन रूम में राम के किरदार को आप मेघनाथ के मेकअप में मदद करते हुए या सुषेण वैद्य को रावण का मुकुट बांधते पा सकते हैं।

Published: undefined

फोटोः प्रभात सिंह

पोशाक, मेकअप का सामान, मंच की स्थिति और यहां तक कि पार्श्व में टंगे पर्दे के हाल से आपको रामलीला देखने वाले समाज की हैसियत का अंदाज भी हो जाता है।

Published: undefined

ये तस्वीरें ऐसे ही एक डॉक्युमेंट्री प्रोजेक्ट ‘बैकस्टेज‘ का हिस्सा हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined