राजनीति

बिहार चुनावः वीर कुंवर सिंह की धरती जगदीशपुर में फिर सियासी संग्राम, RJD-JDU में से कौन मारेगा बाजी?

जगदीशपुर सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह की धरती है। कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ तलवार उठाई थी और अपने नेतृत्व में बिहार में ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी थी।

वीर कुंवर सिंह की धरती जगदीशपुर में फिर सियासी संग्राम, RJD-JDU में से कौन मारेगा बाजी?
वीर कुंवर सिंह की धरती जगदीशपुर में फिर सियासी संग्राम, RJD-JDU में से कौन मारेगा बाजी? फोटोः IANS

बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुर जिले की जगदीशपुर विधानसभा सीट इस बार भी राजनीतिक दलों के बीच जोरदार मुकाबले का गवाह बनने जा रही है। यह सीट आरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और जगदीशपुर प्रखंड के अलावा पीरो ब्लॉक के कुछ हिस्सों को मिलाकर बनी है। कुल 10 उम्मीदवार इस बार इस सीट पर मैदान में हैं। जेडीयू ने भगवान सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है, जबकि आरजेडी ने किशोर कुनाल पर भरोसा जताया है। वहीं, जन स्वराज पार्टी से विनय सिंह चुनावी अखाड़े में हैं।

Published: undefined

जगदीशपुर सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह की धरती है। कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ तलवार उठाई थी और अपने नेतृत्व में बिहार में ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी थी। कहा जाता है कि जगदीशपुर किला और वर्तमान महाराजा कॉलेज उनकी वीरता की यादों को आज भी संजोए हुए हैं। यहां की गुफाओं के बारे में माना जाता है कि वे सीधे किले से जुड़ी थीं।

Published: undefined

अगर चुनावी इतिहास की बात करें तो जगदीशपुर का राजनीतिक सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वर्ष 1951 में पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। 1985 में लोकदल के हरिनारायण सिंह ने जीत हासिल की, जबकि 1990 में आईपीएफ (अब भाकपा-माले) से भगवान कुशवाहा विजेता बने। इसके बाद भगवान कुशवाहा ने माले छोड़कर नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थामा और 2000 में समता पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की।

Published: undefined

साल 2000 से 2005 के बीच जेडीयू के भगवान सिंह कुशवाहा ने लगातार तीन बार इस सीट पर जीत दर्ज की और एनडीए सरकार में मंत्री भी बने। लेकिन 2010 के बाद यहां आरजेडी का वर्चस्व लगातार बढ़ता गया। आरजेडी ने रामविष्णु सिंह यादव के नेतृत्व में 2010, 2015 और 2020, तीनों चुनावों में जीत दर्ज की। 2020 में रामविष्णु सिंह यादव ने जेडीयू के भगवान सिंह कुशवाहा को हराया था।

Published: undefined

इस सीट पर जातीय समीकरण बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। यहां राजपूत और यादव मतदाता संख्या में सबसे आगे हैं, जबकि कुशवाहा वोटर निर्णायक माने जाते हैं। रघुवंशी समुदाय भी परिणाम को प्रभावित करता है। कई मौकों पर सवर्ण मतदाताओं ने भी जीत-हार में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में इस बार भी यहां कांटे की टक्कर है। सभी दलों के उम्मीदवार अपना पूरा जोर लगाए हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined