राजनीति

BJP ने 5 राज्यों में चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान, यूपी में धर्मेंद्र प्रधान, शेखावत को पंजाब का कमान

बीजेपी ने पांच राज्यों के प्रदेश प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी ने पांच राज्यों के प्रदेश प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। तो वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, अन्नपूर्णा देवी और विवेक ठाकुर को यूपी चुनाव के लिए सहप्रभारी बनाया गया है।

Published: undefined

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को भी सह-प्रभारी बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब का प्रभार सौंपा गया है। उनके साथ ही हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। भूपेन्द्र यादव को मणिपुर की और देवेन्द्र फडणवीस को गोवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Published: undefined

बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में 2022 के मार्च-अप्रैल के बीच चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लग गए हैं।

Published: undefined

गौरतलब है कि इन पांच राज्यों में से चार राज्य में बीजेपी की सरकार है। जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। ये विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिये बेहद अहम माने जा रहे हैं। इसे मिशन 2024 का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है। विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। किसान आंदोलन, कोरोना और महंगाई जैसे मुद्दे हैं जिस को लेकर बीजेपी सरकार सवालों के घेरे में है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तर रेलवे ने अपने पांच स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक ‘प्लेटफार्म’ टिकट की बिक्री बंद की

  • ,
  • जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को लाते ही बक्सा जेल के बाहर हिंसक हुई भीड़, आगजनी तोड़फोड़ के बाद निषेधाज्ञा लागू

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र में भारत...

  • ,
  • बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत

  • ,
  • पोस्टमार्टम के बाद IPS वाई पूरन कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी ने जताई निष्पक्ष जांच की उम्मीद