भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी. राजा ने शनिवार को बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों के नेताओं की खरीद-फरोख्त कर रही है, और लोगों का ध्रुवीकरण करने के लिए घुसपैठ जैसे मुद्दे उठा रही है।
Published: undefined
राजा इस साल के अंत में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज यहां पहुंचे।
Published: undefined
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “बीजेपी और उसके रूढ़िवादी सहयोगी झारखंड में सत्तारूढ़ दलों को निशाना बना रहे हैं। यदि संभव हो तो वे सत्ताधारी दलों के नेताओं की खरीद-फरोख्त करते हैं। झारखंड में ऐसा हो रहा है।”
Published: undefined
राजा ने कहा, “यदि केंद्रीय गृह मंत्री घुसपैठ के मुद्दे पर गंभीर हैं, तो उन्हें देश को स्पष्टीकरण देना चाहिए। इसके बजाय, वे समुदायों के बीच भ्रम और संघर्ष पैदा करने के लिए कुछ राज्यों को निशाना बना रहे हैं।”
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined