राजनीति

मुख्यमंत्री बनने को बेताब शिंदे ने शिवसेना का बीजेपी में विलय करने की पेशकश की: संजय राउत

संजय राउत ने दावा किया कि जब देवेंद्र फडणवीस की शिकायत करने गए एकनाथ शिंदे से अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा तो शिंदे ने कहा कि वह शिवसेना का सत्तारूढ़ दल बीजेपी में विलय करने को तैयार हैं।

मुख्यमंत्री बनने को बेताब शिंदे ने शिवसेना का बीजेपी में विलय करने की पेशकश की: संजय राउत
मुख्यमंत्री बनने को बेताब शिंदे ने शिवसेना का बीजेपी में विलय करने की पेशकश की: संजय राउत फोटोः सोशल मीडिया

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के लिए इतने बेताब हैं कि उन्होंने शिवसेना का बीजेपी में विलय करने की पेशकश कर दी है। राउत ने दावा किया कि शिंदे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की शिकायत की थी।

Published: undefined

पत्रकारों से बातचीत में संजय राउत ने दावा किया, ‘‘केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान एकनाथ शिंदे ने शिकायत की कि फडणवीस उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और उनकी पार्टी के विधायकों के खिलाफ जांच शुरू कर रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना प्रमुख ने शाह से कहा कि मराठी एकता को मजबूत करने के प्रयासों से उनकी पार्टी को नुकसान होगा और इस आंदोलन को कमजोर करने की जरूरत है।

Published: undefined

राउत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे द्वारा आयोजित संयुक्त विजय रैली का जिक्र कर रहे थे, जो सरकार द्वारा हिंदी को ‘अनिवार्य’ बनाने वाले दो विवादास्पद सरकारी प्रस्ताव और कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए लागू त्रि-भाषा फॉर्मूला को वापस लेने के फैसले का जश्न मनाने के लिए आयोजित की गई थी।

Published: undefined

राउत ने दावा किया, ‘‘शिंदे ने शाह को बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाना ही इसका समाधान होगा। अगर वह (शिंदे) मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वह इस पर रोक लगा देंगे और महाराष्ट्र की राजनीति में स्थिरता लाएंगे।’’ उन्होंने दावा किया कि जब शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा तो शिंदे ने कहा कि वह शिवसेना का सत्तारूढ़ दल में विलय करने को तैयार हैं। राउत ने दावा किया, ‘‘वह (शिंदे) मुख्यमंत्री बनने के लिए इतने बेताब हैं कि वह पार्टी का बीजेपी में विलय करने को तैयार हैं।’’

Published: undefined

यह पहली बार नहीं है जब संजय राउत ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना या बीजेपी के बारे में इस तरह के दावे किए हों। जनवरी में राउत ने दावा किया था कि शिवसेना के मंत्री उदय सामंत राज्य के तीसरे उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं और उनके एवं शिंदे के बीच मतभेद हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि शिंदे की कामाख्या मंदिर यात्रा के दौरान गुवाहाटी में बलि दिए गए भैंसों के सींग मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ के परिसर में गाड़ दिए गए थे, ताकि शीर्ष पद किसी और को न मिले।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined