मध्य प्रदेश का बजट पेश होने से पहले आज विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने राज्य पर बढ़ते कर्ज के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नेता विपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री सचिन यादव के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में सिर पर कर्ज की गठरी और शरीरों पर बेड़ियां बांधकर पहुंचे। कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी सरकार पर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का आरोप लगाया।
Published: undefined
कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में राज्य पर बढ़ते कर्ज को लेकर सरकार पर हमला बोला और विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस विधायक राज्य और आमजन पर बढ़ते कर्ज के बोझ को दर्शाने के लिए काले कपड़े की गठरी सिर पर रखे हुए थे। वहीं शरीर को बेड़ियों से जकड़े हुए थे। कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
Published: undefined
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा भारी कर्ज लिया जा रहा है और प्रदेश की जनता को कर्ज के बोझ तले दबा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति पर 50 हजार रुपये से ज्यादा का कर्ज हो गया है। मगर सरकार युवाओं की नौकरी, किसानों, दलित, ओबीसी, आदिवासी और महिलाओं के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती। उमंग सिंघार ने आगे कहा कि सरकार सिर्फ कर्ज लेकर घी पी रही है और आम आदमी का हाल ये है कि वो कर्ज की जंजीरों में जकड़कर रह गया है।
Published: undefined
राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों के तेवर आक्रामक हैं और लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं। लगातार सदन के बाहर आमजन की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस ने इससे पहले मंगलवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर प्लास्टिक के सांप लेकर प्रदर्शन किया। किसानों को पानी नहीं मिलने पर गेहूं की बालियां लेकर सदन परिसर में पहुंचे। इसी तरह कांग्रेस विधायकों ने नकाब पहनकर भी विरोध प्रदर्शन किया था। कांग्रेस की ओर से राज्य सरकार पर बढ़ते कर्ज को लेकर सरकार को लगातार घेरा जा रहा है। इसी क्रम में आज कर्ज की गठरी लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined