बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना, जहानाबाद और नालंदा में लगातार पांच रैलियां कर अपनी 'बिहार अधिकार यात्रा' की शुरुआत की। नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है, जहां तेजस्वी ने आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें हराने का संकल्प लिया।
Published: undefined
हालांकि, 'बिहार अधिकार यात्रा' की शुरूआत राज्य की राजधानी से लगभग 30 किलोमीटर दूर जहानाबाद से होने वाली थी, लेकिन तेजस्वी यादव ने पटना शहर के बाहरी इलाके मसौढ़ी में एक रैली के बाद वहां जाने का फैसला किया। तेजस्वी ने आज एक दिन में कुल पांच रैलियों को संबोधित किया। इनमें दो रैली पटना के मसौढ़ी और फतुहा में और दो नालंदा के इस्लामपुर और हिलसा में थीं। इसके अलावा एक रैली जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुई।
Published: undefined
इस यात्रा के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता ने 'पीटीआई' के साथ बातचीत में कहा, "मैं जहां भी जाता हूं, भीड़ 'दो हजार पांच से पचीस बहुत हुआ नीतीश' का नारा लगाती है।" तेजस्वी ने नीतीश कुमार के हालिया बयान का मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने कहा था कि "मैं एक या दो मौकों पर इधर-उधर गया होऊंगा, लेकिन अब मैं हमेशा बीजेपी का सहयोगी बना रहूंगा।" तेजस्वी ने कहा, "मैं यह बात लंबे समय से कह रहा हूं- नीतीश जी अब अपने होश में नहीं हैं। अगर वह एक ही बात बार-बार दोहराते हैं तो इससे यही पता चलता है कि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है।"
Published: undefined
इस दौरान तेजस्वी यादव से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा लगाए गए एक पोस्टर के बारे में भी पूछा गया जिसमें हाजीपुर के सांसद को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया है। उन्होंने कहा, "अगर उनकी (चिराग की) ऐसी कोई महत्वाकांक्षा है, तो उन्हें बिना किसी डर के इसे खुलकर व्यक्त करना चाहिए। हालांकि, मैं उनके अविवाहित रहने को लेकर ज्यादा चिंतित हूं। मैं उनसे छोटा होने के बावजूद दो बच्चों का पिता हूं।"
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘राजनीतिक मतभेदों को अलग रख कर, मैं उन्हें बड़ा भाई मानता हूं और जब भी हम मिलते हैं, मैं उनसे कहता हूं कि मैं उनकी बारात में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।" आरजेडी नेताओं के अनुसार, 'बिहार अधिकार यात्रा' का पहला चरण 20 सितंबर को समाप्त होगा। दुर्गा पूजा उत्सव के बाद इसके फिर से शुरू होने की संभावना है।
Published: undefined