भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को अब स्पॉन्सर करना और महंगा हो जाएगा क्योंकि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए दाम प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपये और बहुपक्षीय टूर्नामेंट में प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपये कर दिए हैं।
‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, नई दरें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा स्वीकृत और आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं पर लागू होंगी।
रिपोर्ट में उद्योग से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ये आंकड़े मौजूदा दरों से थोड़े ज्यादा हैं। पहले द्विपक्षीय मैचों के लिए 3.17 करोड़ रुपये और बहुपक्षीय मैचों के लिए 1.12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता था।
यह बदलाव ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम, 2025 के आने के बाद ‘ड्रीम11’ के जर्सी प्रायोजक के रूप में हटने के बाद हुआ है।
सरकार द्वारा हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन अधिनियम, 2025 के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के प्रमुख प्रायोजक ड्रीम11 का अनुबंध रद्द कर दिया।
यह संशोधन आगामी एशिया कप के समाप्त होने के बाद ही लागू होगा। बीसीसीआई को हालांकि 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होने का अनुमान है। बोली के परिणाम के आधार पर अंतिम आंकड़ा अधिक भी हो सकता है।
Published: undefined
पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार के करीबी सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी है कि इस तेज गेंदबाज ने बीसीसीआई की सीनियर पुरुष टीम के चयन समिति में किसी पद के लिए आवेदन नहीं किया है।
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि प्रवीण कुमार ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति में जगह पाने के लिए दो विज्ञापित पदों में से एक के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है। अगरकर के अलावा, एसएस दास और अजय रात्रा सीनियर पुरुष चयन समिति के अन्य सदस्य हैं।
पिछले साल से प्रवीण उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष टीम के चीफ सेलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
सीनियर पुरुष चयन समिति के लिए वही खिलाड़ी आवेदन कर सकता है, जिसने कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास लिया हो। इसके अलावा, आवेदक पांच साल से किसी भी बीसीसीआई क्रिकेट समिति का हिस्सा नहीं हो सकता।
शर्तों के मुताबिक आवेदन के लिए कम से कम सात टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच, या फिर 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलना जरूरी है।
Published: undefined
उदिता दुहान और ब्यूटी डुंग डुंग के दो-दो गोल की मदद से भारत ने महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां थाईलैंड को 11-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
उदिता ने 30वें और 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर जबकि डुंग डुंग ने 45वें और 54वें मिनट में गोल किए।
इन दोनों के अलावा भारत की तरफ से मुमताज खान (सातवें मिनट), संगीता कुमारी (10वें), नवनीत कौर (16वें), लालरेम्सियामी (18वें), थौदाम सुमन देवी (49वें), शर्मिला देवी (57वें) और रुतुजा दादासो पिसल (60वें) ने गोल दागे।
वर्तमान में विश्व में नौवें स्थान पर काबिज भारत ने 30वें स्थान पर काबिज थाई टीम के खिलाफ पूल बी के मैच में हाफ टाइम तक 5-0 की बढ़त बना ली थी।
भारत को कुल नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिनमें से पांच को उसने गोल में बदला। दूसरी तरफ थाईलैंड एक भी पेनल्टी कार्नर हासिल नहीं कर पाया।
Published: undefined
फाइनल में जगह बनाने से एक कदम दूर भारतीय पुरूष हॉकी टीम को एशिया कप में शनिवार को सुपर 4 चरण के आखिरी मैच में आत्मविश्वास से ओतप्रोत चीन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ।
पांच बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया से 2 . 2 से ड्रॉ के बाद भारत ने दूसरे सुपर 4 मैच में मलेशिया को 4 . 1 से हराया । इस जीत से चीन के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले हरमनप्रीत सिंह की टीम का मनोबल बढा होगा ।
भारत दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि चीन और मलेशिया के तीन अंक है । कोरिया एक अंक लेकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है । सुपर 4 चरण से शीर्ष दो टीमें फाइनल में जायेंगी और भारत के लिये एक ड्रॉ भी काफी होगा ।
Published: undefined
स्लोवाकिया ने जर्मनी को 2-0 से हराकर फुटबॉल विश्व कप के यूरोपीय क्वालीफायर में बड़ा उलटफेर किया।
डेविड हैन्को और डेविड स्ट्रेलेक ने जर्मनी की रक्षापंक्ति की गलतियों का फायदा उठाकर स्लोवाकिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई। स्लोवाकिया ने आखिरी बार 2010 में विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था।
इस हार से जर्मनी की 2026 में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है। प्लेऑफ से बचने के लिए जर्मनी को अब अपने शेष सभी पांच मैच जीतने होंगे।
यह ग्रुप ए में जर्मनी का पहला मैच था, जिसमें गुरुवार को उत्तरी आयरलैंड ने लक्जमबर्ग को 3-1 से हराया था।
एक अन्य मैच में यूरोपीय चैंपियन स्पेन ने बुल्गारिया को आसानी से 3-0 से पराजित किया। उसकी तरफ से मिकेल ओयारज़ाबल, मार्क कुकुरेला और मिकेल मेरिनो ने गोल किए।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined