खेल

खेल: T20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इतिहास रचने उतरेंगे जोकोविच और अल्कारेज

ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को बड़ा झटका लगा जब उसके मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए। अल्कारेज और सिनर मिलकर अब तक जोकोविच को 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से रोकने में सफल रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

कमिंस टी20 विश्व कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में ड्वारशुइस को जगह मिली

ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को बड़ा झटका लगा जब उसके मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए जिससे राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को उनकी जगह 15 सदस्यीय टीम में बेन ड्वारशुइस को चुनना पड़ा।

बत्तीस साल के कमिंस पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को भी शुरुआती 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

मैथ्यू रेनशॉ को शॉर्ट की जगह टीम में शामिल किया गया है।

जोश हेजलवुड, टिम डेविड और नाथन एलिस की तिकड़ी ने इस प्रतिष्ठित टी20 प्रतियोगिता के लिए फिटनेस परीक्षण पास कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के पूल चरण के लिए श्रीलंका जाने से पहले लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 श्रृंखला खेल रहा है।

टी20 विश्व कप सात फरवरी से आठ मार्च तक भारत और श्रीलंका के अलग-अलग स्थलों पर होगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

Published: undefined

एक समय बुमराह के साथ खेलने वाले मोनांक अब कर रहे अमेरिका की अगुआई

जब अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल डेढ़ दशक पहले गुजरात के एक शानदार अंडर-19 क्रिकेटर के तौर पर मशहूर वानखेड़े स्टेडियम के मैदान पर उतरे तो उनके साथ एक और तेजतर्रार तेज गेंदबाज था जिसका एक्शन बड़ा ही अनोखा था- जसप्रीत बुमराह।

उस समय मोनांक को शायद ही पता था कि बुमराह आगे चलकर सभी प्रारूप में भारत के सबसे महान गेंदबाज बनेंगे।

जूनियर क्रिकेट के पुराने अच्छे दिनों को याद करते हुए मोनांक को वे दिन याद आए जब वह भारत के लिए नीली जर्सी पहनने का सपना देखते थे।

भारत में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की तैयारी कर रहे मोनांक ने पीटीआई को बताया, ‘‘हां, अक्षर (पटेल) और जसप्रीत (बुमराह) के साथ खेलने की मेरी बहुत अच्छी यादें हैं। मैंने गुजरात अंडर-19 का अपना पहला साल जसप्रीत के साथ खेला था और उससे पहले मैं अक्षर के साथ अंडर-16 खेला था। हम (बुमराह और वह) दो साल, दो सत्र तक साथ रहे। गुजरात टीम के लिए बहुत सारे मैच खेले।’’

उन्हें याद है कि बुमराह तब भी बाकियों से बेहतर थे।

मोनांक ने याद करते हुए कहा, ‘‘हमने लाल और सफेद गेंद, दोनों तरह का क्रिकेट खेला और वह सच में बहुत खास समय था। यह मेरे क्रिकेट के सफर का शुरुआती दौर था और तब भी जिस तरह से हम खेल रहे थे, विशेषकर जिस तरह से जसप्रीत प्रदर्शन कर रहा था, हम जानते थे कि उसमें वह एक्स फैक्टर है और वह निश्चित रूप से कुछ बड़ा करेगा।’’

Published: undefined

मुझे मैदान के बाहर के अपने व्यवहार के बारे में और सीखने की जरूरत: ब्रूक

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान हैरी ब्रूक ने कहा कि उन्हें अपने मैदान के बाहर के व्यवहार के बारे में ‘अभी और सीखना है’ क्योंकि उन्होंने पिछले अक्टूबर में वेलिंगटन में एक नाइट क्लब में अपने साथ हुए झगड़े की सच्चाई को अपनी टीम के साथियों को बचाने के लिए छिपाया था।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि जिस रात उन्हें बाउंसर ने मुक्का मारा उस रात वह अकेले थे।

असल में जब यह घटना हुई तब ब्रूक जैकब बेथेल और जोश टंग के साथ रात्र में घूमने निकले थे लेकिन कप्तान ने अपनी टीम के साथियों को बचाने के लिए सारा दोष अपने ऊपर ले लिया।

शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की जीत के बाद जारी एक बयान में ब्रूक ने दौरे की शुरुआत में सार्वजनिक रूप से मांगी गई अपनी माफी को दोहराया।

Published: undefined

ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में इतिहास रचने उतरेंगे जोकोविच और अल्कारेज

थकान और खुशी के पल में नोवाक जोकोविच ने भीड़ में मार्गरेट कोर्ट को पहचान लिया और उन्हें इतनी देर तक जागकर उन्हें अब तक के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी बनने से सिर्फ एक जीत दूर पहुंचते हुए देखने के लिए धन्यवाद दिया।

रोड लेवर एरिना में 83 साल की कोर्ट दो बार के गत ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन यानिक सिनर पर जोकोविच की पांच सेट की जीत के दौरान वीआईपी दर्शकों के बीच मौजूद थीं। यह मुकाबला शनिवार सुबह डेढ़ बजे खत्म हुआ।

ये दोनों 24 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब का सर्वकालिक रिकॉर्ड साझा करते हैं लेकिन रविवार को यह बदल सकता है।

सिनर पर जोकोविच की कड़ी जीत ने शीर्ष रैंकिंग वाले अल्कारेज के खिलाफ खिताबी मुकाबला तय किया। स्पेन का 22 साल का यह खिलाड़ी करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनने की राह पर है।

अल्कारेज और सिनर मिलकर अब तक जोकोविच को 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से रोकने में सफल रहे हैं। दोनों ने पिछले आठ ग्रैंडस्लैम खिताब बराबर संख्या में जीते हैं।

Published: undefined

विराट कोहली का विकेट लूंगा, तो उनके पैर छूऊंगा: पंजाब किंग्स के गेंदबाज विशाल निषाद

मौजूदा समय में दुनिया में शायद ही कोई ऐसा गेंदबाज होगा जिसे विराट कोहली का विकेट लेने की ख्वाहिश नहीं होगी। आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स का हिस्सा विशाल निषाद का नाम भी ऐसे ही गेंदबाजों में शामिल है। विशाल, कोहली का विकेट लेकर उनके पैर छूना चाहते हैं।

20 साल के विशाल निषाद ने कहा, 'विराट कोहली मेरे आदर्श हैं। अगर मुझे उनका विकेट लेने का मौका मिला, तो मैं उनका पैर छूऊंगा।'

विशाल ने कहा कि विराट कोहली ने ही मुझे क्रिकेट में आने को प्रेरित किया। मुझे उनका एटीट्यूड पसंद है। क्रिकेट शॉट्स में मुझे उनकी ड्राइव पसंद है। वह मेरे फेवरेट हैं।

एक स्थानीय क्रिकेट लीग से पंजाब किंग्स तक की विशाल निषाद की यात्रा संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायी कहानी है। विशाल के यहां तक के सफर में उनके परिवार की भी अहम भूमिका रही है।

बीते समय को याद करते हुए निषाद ने कहा, "मुश्किल समय था। मैं अपने पिता के साथ जाता था और उनके काम में सहयोग करता था। मैंने तो यह भी सोचा था कि मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा। मेरी मां ने मुझसे कहा कि इसे छोड़ दो और कुछ और सीखो क्योंकि क्रिकेटर बनना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैंने उनसे कहा, 'मां, मैं यह जरूर करूंगा।' जब उन्होंने मेरा इरादा देखा, तो मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा हो गया।"

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

  • ,
  • दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनीं

  • ,
  • सिनेजीवन: रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस पर फिदा हुईं गौरी खान और जब विदेश में प्रीति जिंटा ने की थी सेलिना जेटली की मदद

  • ,
  • सुनेत्रा पवार चुनी गईं एनसीपी विधायक दल की नेता, शाम 5 बजे लेंगी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, संसद से दिया इस्तीफा

  • ,
  • 'बिहार का प्रशासनिक ढांचा भ्रष्ट और अयोग्य', छात्रा की मौत मामले की जांच CBI को सौंपे जाने पर तेजस्वी यादव