खेल

FIFA 2022 में फ्रांस की हार के बाद करीम बेंज़ेमा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायरमेंट का किया ऐलान

फीफा विश्व कप में फ्रांस की हार के बाद उनके तेजतर्रार खिलाड़ी करीम बेंज़ेमा ने संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने फ्रांस के लिए 97 मैचों में 37 गोल दागे हैं। वे रियाल मैड्रिड के भी खिलाड़ी हैं।

फोटो सौजन्य : @Benzema
फोटो सौजन्य : @Benzema 

फीफा विश्व कप 2022 फाइनल में फ्रांस की हार के बाद उनके तेजतर्रार खिलाड़ी करीम बेंजेमा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। करीम इस विश्व कप में शुरुआती मैच में चोट लगने के बाद नहीं खेल सके थे। उन्हें कतर में हुए विश्वकप के पहले मैच में बाईं जांघ में चोट लगी थी।

करीम बेंजेमा ने फ्रांस के लिए 97 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 37 गोल दागे।

Published: undefined

सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर अपने संन्यास का संदेश डालकर सबको चौंका दिया। 35 साल के करीम रियाल मैड्रिड के खिलाड़ी हैं। उन्होंने ट्विटर संदेश में लिखा है कि, "मैंने बहुत कोशिशें कीं और बहुत सारी गलतियां भी, जिनके कारण ही आज मैं उस मुकाम पर हूं। मुझे इस सब पर गर्व है। लेकिन अब मेरी कहानी खत्म हो रही है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined