खेल

T20 World Cup: कल से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, इस दिन पाक से भिड़ेगा भारत, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

भारत की घरेलू T20 लीग के बाद अब इंटरनेशनल टूर्नामेंट की बारी है। साल 2016 के बाद ICC टी20 विश्व कप का आयोजन एक बार फिर से होने जा रहा है। लंबे अंतराल के बाद बीसीसीआई इसकी मेजबानी करने का तैयार है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शुक्रवार 15 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग का भी समापन हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा किया है। आईपीएल के समापन के बाद अब खिलाड़ियों की नजरें आइसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) पर हैं। कल से यानी 17 अक्टूबर से आइसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है। बीसीसीआइ की मेजबानी में 17 अक्टूबर के 14 नवंबर के बीच टूर्नामेंट का आयोजन यूएई और ओमान में होना है। वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

...अब इंटरनेशनल टूर्नामेंट की बारी

भारत की घरेलू टी20 लीग के बाद अब इंटरनेशनल टूर्नामेंट (T20 World Cup) की बारी है। साल 2016 के बाद आइसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन एक बार फिर से होने जा रहा है। लंबे अंतराल के बाद बीसीसीआई इसकी मेजबानी करने का तैयार है। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को भारत की जगह यूएई और ओमान में कराए जाने का फैसला लिया गया है।

इस टूर्नामेंट में मुख्य 12 टीमों के बीच होगी टक्कर

आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में मुख्य 12 टीमों के बीच टक्कर होने वाली है। इससे पहले क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें चार टीमों के टूर्नामेंट (T20 World Cup) में खेलने पर फैसला होगा। क्वालीफायर के लिए ग्रुप ए और ग्रुब बी बनाए गए हैं। पहले ग्रुप में आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स और श्रीलंका को रखा गया है। जबकि दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, ओमान, न्यू पपुआ गिनिया और स्काटलैंड है। टूर्नामेंट की प्रमुख 12 टीमों को ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है। पहले ग्रुप में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के अलावा दो क्वालीफायर टीमें होंगी। इसी तरह से दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड के साथ दो क्वालीफायर टीमें होंगी।

ये है टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम

भारतीय टीम टूर्नामेंट में उतरने से पहले 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ और फिर 20 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के साथ वार्म अप मैच खेलेगी। भारत को विश्व का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है। 31 अक्टूबर को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 3 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ भारत का मैच होगा। 5 और 8 नवंबर को भारतीय टीम टूर्नामेंट में क्वालीफायर मैच जीतकर जगह बनाने वाली टीम के साथ खेलेगी।

ओमान-पापुआ न्यू गुएना के मैच से होगी टूर्नामेंट की शुरूआत

टूर्नामेंट की शुरूआत राउंड-1 के ग्रुप बी मुकाबले से होगी जहां मेजबान ओमान का सामना पापुआ न्यू गुएना (पीएनजी) से होगा। इसी दिन स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा जो ग्रुप बी की अन्य टीमें हैं। श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीम ग्रुप ए में हैं जिनके मुकाबले अगले दिन अबु धाबी में होंगे। राउंड-1 मुकाबले 22 अक्टूबर तक चलेंगे और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-12 स्टेज में जाएंगी। सुपर-12 के मैच 23 अक्टूबर से होंगे जहां ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा और दोनों टीमें अपने पहले टी 20 खिताब के लिए अभियान की शुरूआत करेंगे।

पिछले संस्करण की फाइनलिस्ट टीमें, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का सामना इसी दिन दुबई में होगा। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 30 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। इस ग्रुप के मैचों का समापन छह नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और विंडीज तथा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह में होने वाले मुकाबले से होगा।

24 अक्टूबर को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला

ग्रुप 2 की शुरूआत भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर से होने वाले मुकाबले (T20 World Cup) से होगी। इसके बाद पाकिस्तान का सामना 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा। सुपर-12 ग्रुप में अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरूआत 25 अक्टूबर से करेगा जहां पहले राउंड के ग्रुप बी के विजेता के साथ उसका मैच होगा। इसके ग्रुप चरण के मुकाबले भारत और राउंड-1 की ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर मौजूद टीम के साथ मैच के साथ खत्म होंगे। पहला सेमीफाइनल मैच अबु धाबी में 10 नवंबर, दूसरा सेमीफाइनल दुबई में 11 नवंबर और फाइनल मुकाबला दुबई में 14 नवंबर को खेला जाएगा। सभी तीन मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

T20 World Cup : विश्व कप में एक बार फिर होगी भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर, दोनों टीमें एक ही ग्रुप में

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, 43 सदस्यों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

  • ,
  • हिंसाग्रस्त नेपाल से सुरक्षित लौटा प्रोफेसरों का दल, कहीं से भी मदद नहीं मिलने पर जताई निराशा

  • ,
  • मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में BJP को बड़ा झटका, फुंग्यार क्षेत्र में पार्टी नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया

  • ,
  • दुनिया की खबरें: अमेरिका में चार्ली किर्क के हत्यारे का अब तक सुराग नहीं और इन एशियाई देशों में जाग चुकी है जेन-जी

  • ,
  • पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना 'विश्वासघात' के समान, विरोध में ‘सिंदूर रक्षा’ अभियान चलाएंगेः संजय राउत