खेल

Tokyo Paralympics का शानदार आगाज, उद्घाटन समारोह में पैरा खिलाड़ियों ने दिखाया दम, भारत के 54 एथलीट भी दिखाएंगे जलवा

इस सत्र में रिकॉर्ड 4403 खिलाड़ी शामिल होंगे। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 2550 पुरुष और 1853 महिला खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। वहीं भारत की ओर से 9 अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

टोक्यो में आज 16वें पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह हुआ। इसके साथ ही इस सीजन का भी आगाज हो गया है। आपको बता दें, पैरालंपिक 57 वर्षों में पहली बार टोक्यो में लौटा है। इसी के साथ टोक्यो दो बार पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन गया है। उद्घाटन समारोह विविधता और समावेश के प्रतीक 'पैरा एयरपोर्ट' पर सेट किया गया। इसकी शुरुआत एक वीडियो के साथ हुई है जिसमें पैरा एथलीटों की ताकत को दर्शाया गया। वीडियो के खत्म होते ही ‘पैरा एयरपोर्ट’ के कर्मियों की तरह पोशाक में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया, जिसके बाद स्टेडियम के ऊपर आतिशबाजी का शानदार नजारा दिखा।

Published: undefined

इन वैश्विक खेलों के इस सत्र में रिकॉर्ड 4403 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसका पिछला रिकॉर्ड 4328 खिलाड़ियों के भाग लेने का था, जो रियो 2016 खेलों में बना था। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 2550 पुरुष और 1853 महिला खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। वहीं भारत की बात करें तो पांच सितंबर तक चलने वाले इन खेलों में भारत की ओर से 9 अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे। पैरालंपिक खेलों में अब तक का भारत का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है।

टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत का शेड्यूल

25 अगस्त

टेबल टेनिस, व्यक्तिगत C3 इवेंट: सोनलबेन मधुभाई पटेल

टेबल टेनिस, व्यक्तिगत C4 इवेंट: भाविना हसमुखभाई पटेल

27 अगस्त

तीरंदाजी, पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व इवेंट: हरविंदर सिंह, विवेक चिंकारा

तीरंदाजी, पुरुषों का व्यक्तिगत कंपाउंड इवेंट: राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी

तीरंदाजी, महिलाओं का व्यक्तिगत कंपाउंड इवेंट: ज्योति बालियान

तीरंदाजी, मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट: ज्योति बालियान

पॉवर लिफ़्टिंग, पुरुषों का 65 किलोग्राम इवेंट: जयदीप देशवाल

पॉवर लिफ़्टिंग, महिलाओं का 50 किलोग्राम इवेंट: सकीना खातून

स्विमिंग, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले SM7: सुयश जाधव

28 अगस्त

एथलेटिक्स, पुरुषों का जेवलीन थ्रो F57 इवेंट: रणजीत भाटी

29 अगस्त

एथलेटिक्स, पुरुषों का डिस्कस थ्रो F52: विनोद कुमार

एथलेटिक्स, पुरुषों का हाई जंप T47 इवेंट: निषाद कुमार, राम पाल

30 अगस्त

एथलेटिक्स, पुरुषों का डिस्कस थ्रो F56: योगेश कठूनिया

एथलेटिक्स, पुरुषों का जेवलीन थ्रो F46: सुंदर सिंह गुर्जर, अजीत सिंह, देवेंद्र झाझरिया

एथलेटिक्स, पुरुषों का जेवलीन थ्रो F64: सुमित अंटिल, संदीप चौधरी

निशानेबाजी, 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1, पुरुषों का राउंड वन इवेंट: स्वरूप महावीर उन्हालकर, दीपक सैनी

निशानेबाजी, 10 मीटर एयर राइफल SH1, महिलाओं का राउंड 2: अवनि लेखरा

31 अगस्त

एथलेटिक्स, पुरुषों का हाई जंप T63 इवेंट: शरद कुमार, मरीयप्पन थंगावेलू, वरुण सिंह भाटी

एथलेटिक्स, महिलाओं की 100 मीटर रेस: सिमरन

एथलेटिक्स, महिलाओं का शॉट पट F34 इवेंट: भाग्यश्री माधवराव जाधव

निशानेबाजी, 10 मीटर एयर पिस्टल SH1, पुरुषों का P1 इवेंट: मनीष नरवाल, दीपेंदर सिंह, सिंहराज

निशानेबाजी, 10 मीटर एयर पिस्टल SH1, महिलाओं का P2 इवेंट: रूबीना फ़्रांसिस

एक सितंबर

एथलेटिक्स, पुरुषों का क्लब थ्रो F51 इवेंट: धरमबीर नैन, अमित कुमार सरोहा

बैडमिंटन, पुरुष सिंगल्स SL3: प्रमोद भगत, मनोज सरकार

बैडमिंटन, महिला सिंगल्स SU5: पलक कोहली

बैडमिंटन, मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5: प्रमोद भगत और पलक कोहली

2 सितंबर

एथलेटिक्स, पुरुषों का शॉट पट F35 इवेंट: अरविंद मालिक

बैडमिंटन, पुरुष सिंगल्स SL4: सुहास ललिनाकरे यथिराज, तरुण ढिल्लों

बैडमिंटन, पुरुष सिंगल्स SS6: कृष्ण नगर

बैडमिंटन, महिला सिंगल्स SL4: पारुल परमार

बैडमिंटन, महिला डबल्स SL3-SU5: पारुल परमार और पलक कोहली

पैरा-कैनोईंग, महिलाओं का VL2 इवेंट: प्राची यादव

ताइक्वांडो, महिलाओं का K44-49 किलोग्राम इवेंट: अरुणा तंवर

निशानेबाजी, 25 मीटर पिस्टल SH1, मिक्स्ड P3 इवेंट: आकाश और राहुल जाखड़ ॰

3 सितंबर

एथलेटिक्स, पुरुषों का हाई जंप T64 इवेंट: प्रवीण कुमार

एथलेटिक्स, पुरुषों का जेवलीन थ्रो F54: टेक चंद

एथलेटिक्स, पुरुषों का शॉट पट F57: सोनम राणा

एथलेटिक्स, महिलाओं का क्लब थ्रो F51 इवेंट: एकता भयान, कशिश लाकरा

स्विमिंग, 50 मीटर बटरफ़्लाई S7: सुयश जाधव, निरंजन मकुंदन

निशानेबाजी, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1, पुरुष इवेंट: दीपक सैनी

निशानेबाजी, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1, महिला इवेंट: अवनि लेखरा

4 सितंबर

एथलेटिक्स, पुरुषों का जेवलीन थ्रो F41 इवेंट: नवदीप सिंह

निशानेबाजी, 10 मीटर एयर राइफल प्रोन, मिक्स्ड R3: दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू, अवनि लेखरा

निशानेबाजी, 50 मीटर पिस्टल SH1, मिक्स्ड P4 इवेंट: आकाश, मनीष नरवाल, सिंहराज

5 सितंबर

निशानेबाजी, 50 मीटर राइफल प्रोन SH1, मिक्स्ड R6 इवेंट: दीपक सैनी, अवनि लेखरा, सिद्धार्थ बाबू

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ