कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय वेटलिफ्टर्स का जलवा बरकरार है।वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किलोग्राम कैटेगरी में कुल 355 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। लवप्रीत ने स्नैच में 163 किलो वजन उठाया था और दूसरे नंबर पर रहे थे।
इसके बाद क्लीन एंड जर्क में 192 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।ये भारत का CWG 2022 के वेटलिफ्टिंग में भारत का 9वां मेडल (3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज) है। बता दें कि भारत ने CWG 2018 के वेटलिफ्टिंग में 5 गोल्ड के साथ 9 मेडल जीते थे।
Published: undefined
कैमरून के Junior Periclex NGADJA NYABEYEU ने 361 किलो के वजन के साथ गोल्ड मेडल जीता। सामोआ के Jack HITILA OPELOGE कुल 358 किलो वजन के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं, भारत के लवप्रीत 355 किलो वजन के साथ तीसरे नंबर पर रहे। ये भारत का CWG 2022 का 14वां मेडल है।
25 साल के लवप्रीत सिंह ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 157 किलो वजन उठाया। दूसरे प्रयास में 161 किलो और तीसरे प्रयास में 163 किलो वजन उठाकर दूसरे नंबर पर रहे। सामोआ के Jack HITILA OPELOGE स्नैच में 164 किलो वजन उठाकर पहले स्थान पर रहे। वहीं, 163 किलो वजन उठाकर कनाडा के Pierre-Alexandre BESSETTE भी लवप्रीत के साथ दूसरे नंबर पर रहे
Published: undefined
लवप्रीत सिंह का जन्म 6 सितंबर 1997 को पंजाब में हुआ था।उन्होंने अपने वेटलिफ्टिंग करियर में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप जैसी बड़ी भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धाएं जीती हैं।लवप्रीत सिंह राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नौसेना की तरफ से खेलते हैं।इंडियन नेवी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने वेटलिफ्टिंग में कई प्रतियोगिताएं जीती हैं।
लवप्रीत सिंह की उपलब्धियां
• लवप्रीत सिंह ने 2017 काठमांडू में एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
• लवप्रीत सिंह ने नेवी वेटलिफ्टिंग टीम की तरफ से खेलते हुए गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में सितंबर 2017 को कॉमनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
• भारतीय वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में चल रहे कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में पुरुषों के 109 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined