खेल

पूरा हुआ विराट कोहली का सपना, 18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी बना नया आईपीएल चैंपियन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- आरसीबी ने इंडियन प्रीमियर लीग - आईपीएल में अपना पहला चैंपियन खिताब जीत लिया है। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। 191 रनों का पीछा कर रही पंजाब सिर्फ 184 रन ही बना सकी।

एआई से बनी तस्वीर
एआई से बनी तस्वीर 

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सपना आखिर 18 साल बाद पूरा हो गया और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर नया आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।

अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 184 रन ही बना सकी।

Published: undefined

आरसीबी ने खिताबी मुकाबले में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की बदौलत मजबूत शुरुआत की। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया। 191 रन का पीछा करने मैदान पर आई पंजाब कों आरसीबी ने सात विकेट पर 184 रन पर ही थाम लिया।

आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए। जितेश ने तेज बल्लेबाजी की और 240 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंद में 24 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट लिए। पंजाब से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट लिए।

Published: undefined

लेकिन यह जीत दरअसल विराट कोहली की जीत है। आरसीबी की जीत के बाद विराट खुशी से रो पड़े। आज आईपीएल की सबसे इमोशनल कहानी मुकम्मल हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने आखिरकार ट्रॉफी उठा ली। ये जीत सिर्फ विराट कोहली, रजत पाटीदार या क्रुणाल पांड्या की नहीं है। ये जीत उस हर फैन की है जिसने हार के बाद भी अगली सुबह आरसीबी की जर्सी पहनी और आज वो दीया पूरी दुनिया ने जलते देखा।

Published: undefined

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरसीबी की जीत पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आखिरकार आईपीएल कप जीतने का सपना पूरा हुआ। सिद्धारमैया ने लिखा कि शानदार प्रदर्शन और मजबूत इरादों के साथ हासिल यह जीत कर्नाटक के लिए गर्व का अवसर है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined