खेल

पहलवान बजरंग पूनिया पर NADA ने लगाया 4 साल का बैन, जानें पूरा मामला क्या है?

इससे पहले NADA ने पहलवान पूनिया को इस अपराध के लिए 23 अप्रैल को बैन किया था। इसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था UWW ने भी पूनिया को बैन कर दिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पहलवान बजरंग पून‍िया पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने 4 साल का बैन लगाया है। बैन की वजह एंटी डोपिंग कोड का उल्लंघन बताया गया है। NADA ने 26 नवंबर को बजरंग पूनिया को नेशनल टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से मना करने चार साल के लिए बैन कर दिया है।

इससे पहले NADA ने पहलवान पूनिया को इस अपराध के लिए 23 अप्रैल को बैन किया था। इसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था UWW ने भी पूनिया को बैन कर दिया था।

Published: undefined

बजरंग पूनिया बैन के खिलाफ अपील की थी और NADA के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने 31 मई को नाडा द्वारा आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक इसे रद्द कर दिया था। NADA ने इसके बाद 23 जून को पहलवान पूनिया को नोटिस भेजा था। बजरंग पूनिया ने 11 जुलाई को लिखित रूप से इस आरोप को चुनौती दी थी। इसके बाद 20 सितंबर और 4 अक्टूबर को मामले में सुनवाई हुई थी।

ADDP ने बजरंग पून‍िया को लेकर अपने आदेश में कहा, पैनल का मानना है कि एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत प्रतिबंधों के लिए उत्तरदायी हैं और 4 साल की अवधि के लिए अयोग्य घोष‍ित किए जाते हैं। बैन का मतलब यह है कि बजरंग प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी नहीं कर पाएंगे और अगर वह चाहें तो विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए आवेदन भी नहीं कर पाएंगे। पैनल के मुताबिक, बजरंग पर 4 साल का बैन 23.04.2024 से लागू होगा।

Published: undefined

बजरंग पूनिया ने इससे पहले कहा था कि पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की वजह से डोपिंग नियंत्रण के संबंध में उनके साथ बेहद पक्षपातपूर्ण और अनुचित व्यवहार किया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि मैंने कभी भी नमूना देने से मना नहीं किया। बल्कि केवल अपने ईमेल पर NADA की प्रतिक्रिया जानने की मांग की, जिसमें उन्होंने जवाब मांगा था कि दिसंबर 2023 में उनके नमूने लेने के लिए एक्सपायर किट क्यों भेजी गईं? एक्शन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि चैपरोन/डीसीओ (Chaperone/DCO)  ने उनसे विधिवत संपर्क किया था और बताया था कि डोप विश्लेषण के लिए उन्हें यूर‍िन का नमूना देना जरूरी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined