खेल

खेलः एशेज में टूटा 100 साल का रिकॉर्ड, स्टार्क-स्टोक्स का कमाल और डेब्यू में जेक वेदरलैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड

जेक वेदरलैंड को पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला, लेकिन अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में वेदरलैंड खाता तक नहीं खोल सके। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पसलियों के खिंचाव के चलते भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

एशेज में टूटा 100 साल का रिकॉर्ड, स्टार्क- स्टोक्स का कमाल और डेब्यू में जेक वेदरलैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड
एशेज में टूटा 100 साल का रिकॉर्ड, स्टार्क- स्टोक्स का कमाल और डेब्यू में जेक वेदरलैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड फोटोः सोशल मीडिया

स्टार्क और स्टोक्स का कमाल, एशेज में टूटा 100 साल का रिकॉर्ड

एशेज 2025-26 की शुरुआत शुक्रवार को हो गई। इस ऐतिहासिक सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कुछ ऐसा किया है जो एशेज में पिछले 100 साल में नहीं हुआ। पर्थ टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड पहली पारी में सिर्फ 172 रन पर सिमट गई। इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने 9 विकेट 123 रन पर गंवा दिए थे। कुल मिलाकर पहले दिन 19 विकेट गिरे। एशेज के इतिहास में पिछले 100 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जब किसी भी टेस्ट के पहले दिन 19 विकेट गिरे हों। इस इतिहास को रचने में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की घातक गेंदबाजी की अहम भूमिका रही।

स्टार्क ने 12.5 ओवर में 58 रन देकर 7 विकेट लिए और इंग्लैंड को 172 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंदबाजी का जलवा दिखा। स्टोक्स ने 6 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। स्टोक्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया 123 पर अपने 9 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है। कुल 19 में से 12 विकेट स्टार्क और स्टोक्स ने निकाले हैं। पर्थ स्टेडियम का भी यह रिकॉर्ड है। इससे पहले न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बल्कि किसी भी दो देश के बीच हुए टेस्ट के पहले दिन 19 विकेट नहीं गिरे। पर्थ टेस्ट के पहले गेंदबाजों का पूरी तरह से दबदबा दिखा। संभवत: गेंदबाजों का प्रभाव पूरे मैच में दिखेगा। टेस्ट का परिणाम तीसरे दिन आ सकता है।

Published: undefined

डेब्यू में ही शर्मनाक रिकॉर्ड, पर्थ टेस्ट कभी भूलेंगे जेक वेदरलैंड

जेक वेदरलैंड को पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला, लेकिन अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में वेदरलैंड खाता तक नहीं खोल सके। इसी के साथ वेदरलैंड डेब्यू टेस्ट पारी में बतौर ओपनर 'शून्य' पर आउट होने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बन गए। वेदरलैंड अपनी पहली टेस्ट पारी में सिर्फ 2 गेंदों का सामना कर सके। जोफ्रा आर्चर की पहली गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं लिया, जिसके बाद अगली गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज जैक वेदरलैंड ने अपने करियर में 77 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसकी 145 पारियों में 37.47 की औसत के साथ 5,322 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 26 अर्धशतक निकले। वहीं, 51 लिस्ट-ए मुकाबले में वेदरलैंड ने 4 शतकों के साथ 1,602 रन अपने नाम किए हैं। 98 टी20 मुकाबलों में यह बल्लेबाज 2,324 रन जुटा चुका है।

मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 32.5 ओवरों में सिर्फ 172 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पारी की छठी गेंद पर जैक क्रॉली के रूप में झटका लगा। उस समय तक टीम का खाता नहीं खुल सका था। आलम ये रहा कि मेहमान टीम ने 39 स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ओली पोप ने हैरी ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए 67 गेंदों में 55 रन की साझेदारी की। ओली पोप 58 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। यहां से ब्रूक ने बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 21 रन जुटाए, जबकि जेमी स्मिथ के साथ छठे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। हैरी ब्रूक 61 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि जेमी स्मिथ ने 33 रन की पारी खेली। मेजबान ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 12.5 ओवरों में 58 रन देकर 7 विकेट हासिल किए, जबकि ब्रेंडन डोगेट ने 2 विकेट हासिल किए। एक विकेट कैमरून ग्रीन के नाम रहा।

Published: undefined

चोटिल रबाडा भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पसलियों के खिंचाव के चलते भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच और व्हाइट बॉल सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीमर लुंगी एनगिडी को चोटिल रबाडा के कवर के तौर पर पहले ही टीम में शामिल कर लिया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "प्रोटियाज मेडिकल टीम रबाडा की निगरानी कर रही है। चोट वाले स्थान पर लगातार तकलीफ के कारण, रबाडा को बाकी टूर से हटा दिया गया है। वह दूसरे टेस्ट के खत्म होने पर साउथ अफ्रीका लौटने से पहले प्रोटियाज मेडिकल टीम के साथ अपने चार हफ्तों के रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के शुरुआती फेज को जारी रखेंगे।" कगिसो रबाडा चोटिल होने की वजह से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी नहीं खेल सके थे।

साउथ अफ्रीकी टीम गुवाहाटी में होने वाले दूसरे और निर्णायक मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। साइमन हार्मर ने कोलकाता टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने मुकाबले में कुल 8 विकेट के साथ 'प्लेयर ऑफ द मैच' खिताब अपने नाम किया था। इस मुकाबले में लेफ्ट-आर्म सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को जेनसन ने साउथ अफ्रीका के पेस यूनिट को लीड किया था। वहीं, लेफ्ट-आर्म स्पिनर केशव महाराज ने टीम का बखूबी साथ दिया। मेहमान टीम को ऑलराउंडर वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश का सपोर्ट मिला। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एनगिडी को गुवाहाटी में मौका मिल सकेगा, या फिर नहीं। साउथ अफ्रीका ने सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 189 रन बनाकर 30 रन की मामूली बढ़त हासिल की। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में महज 153 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 124 रन का टारगेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन ही बना सकी और साउथ अफ्रीका ने 30 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

Published: undefined

गंभीर के खिलाफ कोविड दवा मामले में दर्ज केस हाईकोर्ट से खारिज

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व सांसद गौतम गंभीर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर, उनके एक संगठन और अन्य के खिलाफ कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं के कथित भंडारण और बिना लाइसेंस वितरण के मामले को खारिज कर दिया। कोर्ट ने पाया कि जांच में ऐसा कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला, जिससे यह साबित हो कि गंभीर या उनके फाउंडेशन ने किसी भी तरह से दवाओं का अनुचित लाभ उठाया या अवैध तरीके से वितरण किया है। जस्टिस नीना बसंल कृष्णा ने अपने आदेश में कहा, "आपराधिक शिकायत रद्द की जाती है।"

आम आदमी पार्टी की तत्कालीन दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने पूर्वी दिल्ली के तत्कालीन सांसद गौतम गंभीर, उनके एनजीओ, फाउंडेशन की सीईओ अपराजिता सिंह, गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर और पत्नी नताशा के खिलाफ औषधि एवं कॉस्मेटिक्स अधिनियम की धारा 18(सी) के साथ धारा 27 (बी) (2) के तहत शिकायत दर्ज की थी। औषधि एवं कॉस्मेटिक्स अधिनियम की धारा 18(सी) बिना लाइसेंस दवाओं के निर्माण, बिक्री या वितरण को प्रतिबंधित करती है, जबकि 27(बी) (2) में बगैर लाइसेंस दवा वितरण पर 3-5 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

इस मामले में पूर्व सांसद गौतम गंभीर के अलावा, नताशा गंभीर, सीमा गंभीर और अपराजिता सिंह को भी नोटिस भेजा गया था। सितंबर 2021 में हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाई थी। इसके बाद दलीलों का दौर चलता रहा और अप्रैल 2024 में अदालत ने यह स्थगन हटा लिया। ड्रग कंट्रोल विभाग ने आपत्ति जताई थी कि गौतम गंभीर को सीधे हाईकोर्ट नहीं, बल्कि पहले सेशन कोर्ट जाना चाहिए था। इसके साथ ही तर्क था कि फाउंडेशन ने यह स्वीकारा है कि दवाएं बिना लाइसेंस के बांटी गईं, लेकिन बेची नहीं गईं। हालांकि, अदालत ने इन सभी तर्कों को दरकिनार किया और शिकायत खारिज कर दी।

Published: undefined

पर्थ में इतिहास रच गए मिचेल स्टार्क पर्थ, टेस्ट करियर में 'बेस्ट' प्रदर्शन

मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट निकाले। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। ऐसा पहली बार था, जब पर्थ के इस मैदान पर किसी गेंदबाज ने पारी में 7 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड की पहली पारी में 12.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 58 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। इससे पहले स्टार्क ने इसी साल वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट मैच में महज 9 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। मिचेल स्टार्क पर्थ स्टेडियम में टेस्ट मैच के दौरान पारी में 7 विकेट हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। उनसे पहले मोहम्मद शमी, आमिर जमाल और नाथन लियोन यहां एक ही पारी में 6-6 विकेट हासिल कर चुके हैं। यह 21वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज टेस्ट में घर पर दूसरा '7 विकेट हॉल' है।

स्टार्क 1990/91 के बाद ऐसे इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एशेज टेस्ट के पहले दिन 7 विकेट हासिल किए। 1990/91 में क्रेग मैकडरमॉट ने वाका में खेले गए टेस्ट मुकाबले के शुरुआती दिन 8 विकेट हासिल किए थे। मिचेल स्टार्क ने एशेज में 100 विकेट के आंकड़े को छू लिया है। उन्होंने साल 2013 से अब तक 23 टेस्ट की 43 पारियों में 26.08 की औसत के साथ 104 विकेट हासिल किए हैं। मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के 101 मुकाबलों में 409 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 98 टेस्ट में 405 विकेट निकाले थे। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मेहमान टीम पहली पारी में सिर्फ 32.5 ओवरों का ही सामना कर सकी। यह टीम 172 रन पर सिमट गई। इस पारी में इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक अर्धशतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। ब्रूक ने 61 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 52 रन बनाए, जबकि ओली पोप ने 46 और जेमी स्मिथ ने 33 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से स्टार्क ने 7 विकेट हासिल किए, जबकि ब्रेंडन डोगेट ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, कैमरून ग्रीन को 1 विकेट हाथ लगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined