पोप फ्रांसिस के निधन के बाद सोमवार को होने वाले इटली के सभी फुटबॉल मैचों को स्थगित कर दिया गया है। वेटिकन ने जानकारी दी कि पोप फ्रांसिस की श्वास से जुड़ी बीमारी और निमोनिया के कारण 88 वर्ष की उम्र में वेटिकन स्थित अपने निवास 'कासा सांता मार्ता' में निधन हो गया।
सीरी ए फुटबॉल लीग की ओर से जारी बयान में कहा गया, "पोप फ्रांसिस के निधन के कारण आज के सीरी ए और प्रिमावेरा 1 के सभी मैच स्थगित कर दिए गए हैं। इन मैचों की नई तारीख बाद में बताई जाएगी।"
यूरोप के कई फुटबॉल क्लबों ने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी है। इटली की मौजूदा चैंपियन इंटर मिलान ने कहा, "एफसी इंटरनेशियोनाले मिलानो पोप फ्रांसिस के निधन से शोक में है। वह एक आस्थावान, विनम्र और संवादप्रिय व्यक्ति थे, जिन्होंने हम सभी के दिलों को छू लिया था।"
एएस रोमा क्लब ने कहा, "यह हमारे शहर और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनकी आस्था, विनम्रता, साहस और समर्पण ने करोड़ों लोगों के दिलों को छुआ। वे हमारे समय के मार्गदर्शक थे। उनकी शांति और एकता की विरासत सदा याद रखी जाएगी।"
स्पेन के प्रसिद्ध क्लब रियल मैड्रिड ने भी शोक जताया और बयान में कहा, "रियल मैड्रिड क्लब, इसके अध्यक्ष और बोर्ड के सभी सदस्य पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय है।"
एफसी बार्सिलोना ने भी पोप के निधन पर संवेदना व्यक्त की।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, "पोप फ्रांसिस के जाने से हमने ओलंपिक मूवमेंट के एक महान समर्थक और मित्र को खो दिया है। वह ओलंपिक खेलों के शांति और एकता के सच्चे पक्षधर थे और आईओसी की शरणार्थी सहायता के लिए किए गए प्रयासों में उनका योगदान हमेशा बना रहा।"
वर्ल्ड ताइक्वांडो संगठन ने भी पोप को श्रद्धांजलि देते हुए एक बयान में कहा, "पोप फ्रांसिस शांति, करुणा और एकता का प्रतीक थे। उन्होंने धर्म और संस्कृति से ऊपर उठकर इंसानियत के लिए काम किया। हमें गर्व है कि हमने उनके साथ खेल के जरिए सामाजिक एकता और आशा को बढ़ावा देने में साझेदारी की।"
वर्ल्ड ताइक्वांडो के अध्यक्ष चुंगवोन चोए ने कहा, "पोप फ्रांसिस पूरी दुनिया के लिए नैतिक मार्गदर्शक और विश्व ताइक्वांडो समुदाय के सच्चे मित्र थे। हम उनके समर्थन से सम्मानित महसूस करते हैं। हम उनके दृष्टिकोण से प्रेरित हुए हैं। खेल की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास करने वालों के दिलों में उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी।"
Published: undefined
पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए इस बार आईपीएल 2025 में वापसी करना लगभग नामुमकिन है। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से हारने के बाद सीएसके की यह सीजन की आठ मैचों में छठी हार थी। अब वे अंक तालिका में सबसे नीचे हैं।
एक बार फिर से सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन पहली बार खेलने उतरे आयुष म्हात्रे ने 15 गेंदों में 32 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जगाई। उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़कर टीम को 20 ओवर में 176/5 तक पहुंचाया।
जवाब में, रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और चार चौके शामिल थे। उनके साथ सूर्यकुमार यादव ने भी तेजी से 30 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए और मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में ही यह लक्ष्य 9 विकेट रहते हासिल कर लिया।
रायडू ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस सीजन में सीएसके वापसी कर पाएगी। खुद धोनी ने भी मैच के बाद कहा कि अब वे अगले सीजन की तैयारी की सोच रहे हैं। अब वे युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे और ऐसी टीम बनाना चाहेंगे जो बिना डरे खेले, लेकिन लापरवाही से नहीं। टीम को ज्यादा सकारात्मक सोच के साथ खेलना होगा। शायद आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ी को अब पूरे मौके दिए जाएं।"
सीएसके की हार पर रायडू ने कहा कि टीम के खेलने के अंदाज में जोश और सोच की कमी थी।
उन्होंने कहा, "मध्य के ओवरों में उन्होंने लगभग 7 ओवरों में सिर्फ 35 रन बनाए। आजकल टी20 क्रिकेट में इस तरह का धीमा खेल कोई नहीं खेलता। खेल बहुत बदल चुका है, और बीच के ओवरों में भी तेजी से रन बनाना जरूरी है। सीएसके के पास इरादा ही नहीं दिखा। मैच हारना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन लड़ना जरूरी है। आप सिर्फ बीच के ओवरों में समय काटने की सोच नहीं रख सकते। इस पिच पर जीत के लिए कम से कम 190 रन चाहिए थे, और सीएसके जो स्कोर कर पाई, वह औसत से भी कम था।"
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर रायडू ने कहा, "शुरुआत में उन्होंने थोड़ा समय लिया, लेकिन फिर बेहतरीन शॉट्स लगाए। उन्होंने सिर्फ ऑन साइड पर ही खेलने की कोशिश नहीं की। पहले भी उन्होंने बहुत रन बनाए हैं, लेकिन आज वे कुछ बड़ा करने के इरादे से उतरे थे। वह मैदान पर समय बिताना चाहते थे और मुंबई इंडियंस के लिए मैच खत्म करना चाहते थे। रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं। अब जब टूर्नामेंट का अहम हिस्सा आ रहा है, तो ऐसी पारियां न सिर्फ उन्हें बल्कि पूरी टीम को आत्मविश्वास देती हैं।"
अब मुंबई इंडियंस बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को चेन्नई में इसी टीम से मुकाबला खेलेगी।
Published: undefined
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2024-25 के लिए भारतीय पुरुष सीनियर टीम के खिलाड़ियों के सालाना अनुबंध का ऐलान किया है। खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ए+, ए, बी और सी ग्रेड में बांटा गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा सबसे ऊंचे ए+ ग्रेड में हैं।
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन, जिन्हें 2023-24 में खराब प्रदर्शन और टीम में जगह न मिलने के कारण अनुबंध नहीं मिला था, उन्होंने 2024-25 की लिस्ट में वापसी की है। अय्यर ग्रेड बी में हैं और किशन ग्रेड सी में हैं। हाल ही में जिन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जोड़ा गया है, वे सभी 'सी' ग्रेड में हैं। इनमें नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, सरफराज खान, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन की जगह अब ऋषभ पंत को 'ए' कैटेगरी के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। इस कैटेगरी के बाकी पांच खिलाड़ी वही हैं जो पहले थे। पिछली बार पंत 'बी' कैटेगरी की लिस्ट में थे।
कुल मिलाकर 34 खिलाड़ियों को 2024-25 सीजन के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, जिसमें 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है।
बीसीसीआई के शीर्ष ग्रेड अनुबंध में मैच फीस और इंसेंटिव के अलावा सालाना 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। सबसे ऊपरी ग्रेड, यानी ग्रेड ए प्लस में मौजूद रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट के मजबूत स्तंभ हैं।
ग्रेड ए प्लस में चार खिलाड़ी- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा
ग्रेड ए में छह खिलाड़ी शामिल हैं: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत।
ग्रेड बी में पांच खिलाड़ी हैं: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर।
ग्रेड सी में शामिल 19 खिलाड़ी- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, आकाश दीप और हर्षित राणा।
Published: undefined
भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पांच मैचों की फ्रेंडली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर के लिए रवाना हुई। टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि यह दौरा यूरोप में होने वाली प्रो लीग प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इस दौरे की शुरुआत 26 और 27 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ दो मैचों से होगी। इसके बाद 1, 3 और 4 मई को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम (जो दुनिया में पांचवें स्थान पर है) के साथ तीन ज़रूरी मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच पर्थ हॉकी स्टेडियम में होंगे।
26 खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व मिडफिल्डर सलीमा टेटे कर रही हैं और अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर उप-कप्तान हैं। यह दौरा जून से शुरू हो रही एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
रवाना होने से पहले सलीमा ने कहा, “मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं इस दौरे पर टीम की कप्तानी कर रही हूं। हमने बेंगलुरु के राष्ट्रीय कैंप में बहुत मेहनत की है और सभी खिलाड़ी इस चुनौती के लिए उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया ए और सीनियर टीम के खिलाफ खेलकर हम अपनी रणनीतियों को परख सकेंगे और एक बेहतर टीम बन पाएंगे। यह दौरा प्रो लीग से पहले हमारी तैयारी को मजबूत करेगा।”
उप-कप्तान नवनीत कौर ने कहा, “टीम में आत्मविश्वास और एकजुटता है। हमने हाल ही में प्रो लीग में अच्छा प्रदर्शन किया और इससे हमें काफी हौसला मिला है। यह दौरा हमें खासकर फिनिशिंग और खेल में बदलाव के पहलुओं पर सुधार करने का मौका देगा। इससे हम अपने साल भर के बड़े लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ पाएंगे।”
भारतीय टीम हाल ही में भुवनेश्वर में खेली गई एफआईएच प्रो लीग में विश्व की नंबर 1 टीम नीदरलैंड को 2-2 से बराबरी पर रोक चुकी है और पेनल्टी शूटआउट में एक बोनस अंक भी हासिल किया था। टीम इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी। इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार सीनियर टीम में जगह मिली है।
Published: undefined
रोहित शर्मा की आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के कारण अपना विकेट गंवाने के लिए भले ही आलोचना होती रही हो लेकिन मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम ने इस पूर्व कप्तान को अपना इस तरह का रवैया बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रन की मैच विजेता पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की।
जयवर्धने ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जब वह इस तरह से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो हम सभी जानते हैं कि वह पल भर में मैच का पासा पलट सकते हैं। इससे लय बन जाती है जिसका असर बाद के बल्लेबाजों पर भी पड़ता है। इसलिए मैं उनके इस तरह के रवैए से बहुत खुश हूं।’ ’
उन्होंने कहा, ‘‘रोहित ने कभी अपना रवैया नहीं बदला। पहले मैच से ही उनके इरादे स्पष्ट थे भले ही वह असफल हो रहे थे। इसलिए यह हमारे लिए अच्छा है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार खेलने की कोशिश कर रहे थे और वह ऐसा करना चाहते थे। हमने ऐसा करने के लिए केवल उन्हें प्रोत्साहित किया।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined