खेल

सबसे ज्यादा रन बनाकर रोहित और कोहली को पीछे करना चाहता है वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी, जानिए खेल से जुड़ी 5 खबरें

विंडीज ने भारत को चेन्नई में खेले गए मैच में मात दे तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब बुधवार को दोनों टीमें दूसरे वनडे में उतरेंगी जहां विंडीज की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। जानिए खेल से जुड़ी 5 खबरें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शै होप 2019 का अंत वनडे में साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा को सूची से हटाना होगा, जिसके लिए वो तैयार हैं। होप हालांकि मानते हैं कि टीम को पहले सीरीज जीतने की जरूरत है।

विंडीज ने भारत को चेन्नई में खेले गए मैच में मात दे तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब बुधवार को दोनों टीमें दूसरे वनडे में उतरेंगी जहां विंडीज की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।

होप इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम अभी तक 1225 रन हैं। वह विराट कोहली (1292) और रोहित शर्मा (1268) से पीछे हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

टोक्यो ओलंपिक : भारतीय पुरुषों का पहला मैच न्यूजीलैंड से, महिलाएं नीदरलैंड्स से भिड़ेंगी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में अपना मैच 25 जुलाई को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। इसी तरह भारतीय महिला हॉकी टीम भी इसी दिन अपना पहला मैच रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता नीदरलैंड्स टीम के खिलाफ खेलेगी। टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए मंगलवार को मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की गई। भारतीय पुरुष टीम को मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना, वर्ल्ड नंबर-1 आस्ट्रेलिया, स्पेन, न्यूजीलैंड और जापान के साथ पूल-ए में रखा गया है।

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच 26 जुलाई को आस्ट्रेलिया से और तीसरा मैच 28 जुलाई को स्पेन के खिलाफ खेलेगी। एक दिन की ब्रेक के बाद भारत को अपना अगला मैच 30 जुलाई को अर्जेंटीना से और फिर 31 जुलाई को मेबजान जापान के खिलाफ खेलना है।

Published: undefined

पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबले दो अगस्त को जबकि सेमीफाइनल मुकाबले चार अगस्त को खेले जाएंगे। इसके बाद छह अगस्त को फाइनल और कांस्य पदक के मुकाबले होंगे।

पुरुषों के अलावा भारतीय महिला पुरुष हॉकी टीम भी 25 जुलाई से ही अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। भारतीय टीम को नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल-ए में रखा गया है।

भारतीय महिला हॉकी टीम 25 जुलाई को अपना पहला मैच रियो ओलंपिक की पदक विजेता नीदरलैंड्स टीम के साथ खेलेगी। इसके बाद उसे अपना दूसरा मैच 27 जुलाई को जर्मनी के साथ और तीसरा मैच 29 जुलाई को ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलना है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज बुचर का निधन

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज बासिल बुचर का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्विटर पर लिखा, "वेस्टइंडीज क्रिकेट परिवार के लिए यह एक दुखद समाचार है। गयाना और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज बासिल बुचर आज (सोमवार) को निधन हो गया।"

बुचर ने 1958 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 44 टेस्ट मैचों में 3104 रन बनाए थे, जिसमें सात शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने भारत में कलकत्ता (अब कोलकाता) और मद्रास (अब चेन्नई) में दो टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 69.42 के औसत से 486 रन बनाए थे।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

विशाखापट्टनम में टीम के साथ जुड़े तेज गेंदबाज बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में समस्या के कारण जुलाई-अगस्त से भी टीम से बाहर हैं। वह हालांकि मंगलवार को यहां के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। बुमराह यहां इसलिए आए हैं ताकि वह अपनी चोट की जांच कर सकें। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुमराह की एक फोटो ट्वीट की है और लिखा, "आप देखें यहां कौन है।"

आईएएनएस ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि बुमराह वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे वनडे में टीम के साथ अभ्यास करेंगे और टीम प्रबंधन उनकी चोट की जांच करेगा।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

मंधाना आईसीसी की महिला वनडे और टी-20 टीम में शामिल

बाएं हाथ की भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को इस साल के लिए आईसीसी वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है। 23 वर्षीय मंधाना ने भारत के लिए अब तक दो टेस्ट, 51 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 81, 2025 और 1451 रन बनाए हैं।

आइसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में जिन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें मंधाना के अलावा शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी और पूनम यादव भी शामिल हैं।

वहीं, आईसीसी टी-20 टीम ऑफ द ईयर में मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा और राधा यादव को मौका दिया गया है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined