खेल

ENG के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए AUS टीम का ऐलान, ट्रेविस हेड की वापसी, कमिंस पहली बार संभालेंगे कमान

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषणा हो गई है। एरॉन फिंच के संन्यास के बाद पैट कमिंस पहली बार ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को रिटायर्ड आरोन फिंच की जगह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। यह सीरीज मौजूदा टी20 विश्व कप के बाद खेली जायेगी।

टीम की घोषणा करते हुए जॉर्ज बैली ने कहा, "हमारा ध्यान अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम को मजबूत बनाने पर लगा हुआ है। टीम के नए वनडे कप्तान पैट कमिंस होंगे, इसलिए यह एक महत्वपूर्ण सीरीज है।"

बैली ने कहा, "ट्रेविस हेड को आरोन फिंच की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने इस वर्ष पाकिस्तान और श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन दिखाया है जो उन्हें वनडे लाइन अप में निभाना है। हमारा अगला मौका भारत में अगले वर्ष वनडे सीरीज होगी जो हमें अक्टूबर में होने वाले वनडे वाले विश्व कप के लिए अनुभव देगी।"

Published: undefined

ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ 17, 19 और 22 नवंबर को क्रमशः एडिलेड, सिडनी और मेलबर्न में वनडे मैच खेलेगा। इसके बाद वह 30 नवंबर से चार दिसंबर तक पर्थ में और फिर आठ से 12 दिसंबर तक एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा। टेस्ट टीम इसके बाद तीन मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी जिसका पहला मैच 17 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम को अगले साल फरवरी में भारत का दौरा करना है जहां अक्टूबर में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप होगा। एरॉन फिंच के वनडे से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह ट्रेविस हेड को वनडे टीम में शामिल किया गया है।

Published: undefined

ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टेस्ट टीम इस प्रकार है:

वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा।

टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरि, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined