कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीय बाजार में भी कोरोना की सबसे सस्ती दवा लॉन्च हो गई है। हैदराबाद की जेनरिक फार्मा कंपनी MSNग्रुप ने कोरोना की अब तक की सबसे सस्ती दवा लॉन्च कर दी है। कंपनी ने फेविलो नाम की दवा लॉन्च की है, जिसमें फेविपिराविर ड्रग का डोज है। आपको बता दें, कंपनी ने 200 एमजी फेविपिराविर की एक दवा की कीमत 33 रुपये रखी है।
कंपनी ने बताया कि फेविलो दवा से हल्के और मध्यम वर्ग वाले मरीजों का इलाज आसानी से किया जाएगा। एमएसएन ग्रुप कंपनी ने बताया कि जल्द ही बाजार में 400 एमजी फेविपिराविर दवा को भी लॉन्च करेगी। ग्रुप के सीएमडी डॉ एमएमएन रेड्डी ने दावा किया है कि ये नई दवा कोरोना वायरस की सबसे प्रभावशाली और किफायती दवा होगी। सीएमडी रेड्डी ने कहा कि उनकी कंपनी दवा की गुणवत्ता के साथ उसे लोगों को उपलब्ध कराने में विश्वास करती है। बता दें कि ड्रग कंट्रोलर ऑफि इंडिया फेविपिराविर दवा को मंजूरी दे चुका है। कंपनी ने फेविलो में वही डोज तय किया है, जो फेबिफ्लू में किया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined